वार्षिक राशिफल-2017- तुला : थोडा संघर्ष और बडी खुशियां से लबरेज रहेगा साल

इस राशि के जातक औरों से अलग और बेहतर दिखने के लिए ऑफबीट वस्तुओं की चाह रखने वाले होते हैं। मेहनती और धुन के पक्के जातकों के लिए वर्ष 2017 बेहतरीन रहेगा। जहां साल के शुरुआती 3 महीनों में धनागम के योग बन रहे हैं तो जुलाई से सितम्बर का समय थोडा संघर्ष भी लाता दिख रहा है। किसी भी बिजनेस के लिए समय अनुकूल है। किसी नए कार्य में धन निवेश करें तो लाभ मिलना पक्का होगा। ध्यान रखें कोई बड़ा निवेश करने से बचे। पैसों के लेन-देन में भी सतर्कता बरतें क्योंकि किसी भरोसेमंद व्यक्ति से धोखा मिलने के योग भी बन रहे हैं। परिवार में सुख-शांति रहेगी। संतान पक्ष के सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीेद बन रही है। परिजनों और जीवनसाथी के साथ सुखद अहसास के साथ बिताएंगे पूरा साल।


करियर: परीक्षा में चयन के योग बनेंगे
तुला के जातक इस वर्ष आर्थिक रूप से काफी सम्प न्ने रहेंगे। पुराना पैसा आपको रिच बनाएगा। जमीन के सौदे में फायदा दिख रहा है लेकिन घर के बड़े बुजुर्गो की राय इस मामले में जरूर लें। इस साल फीजूल के कामों में पैसा खर्च ना करें नहीं तो कर्जा हो सकता है। छात्रों के लिए साल के शुरुआती महीने बेहद कठिन हैं लेकिन अप्रेल के बाद माहौल पक्ष का होने लगेगा। तकनीकी शिक्षा से जुडे छात्रों के लिए अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षार्थियों के किसी परीक्षा में चयन के योग बन रहे हैं। मां सरस्वती के बीजक मंत्रों का जाप आपको सफलता के करीब लेकर जाएगा। नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन होने की संभावना। आय के कुछ अन्य स्रोत भी बनेंगे। बिजनेस करें तो बिना पार्टनर के ही करें यहां तक कि रिश्तेदारों को भी सहयोगी नहीं बनाएं।

प्रेम प्रसंग और विवाह: पूरी साल रहेगी फुल मस्ती
इस राशि के जातकों के प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और नए संबंधों के बनने की भी संभावना है। जो जातक विवाह के इच्छुक हैं उन्हें जनवरी और फरवरी माह में विवाह के प्रस्ताव भी मिलेंगे। अप्रैल, मई, नवम्बर और दिसम्बर माह वैवाहिक प्रस्तावों के लिए अनुकूल समय रहेगा। विवाहित जोड़े एक दूसरे के प्रति आकर्षित रहेंगे और पारिवारिक सुख का आनंद लेंगे। तुला लग्न के जातकों के लिए इस वर्ष संबंधों में कोई विशेष समस्या नहीं आएगी। आप अपने जीवन साथी या प्रेमी के साथ अच्छा समय बिताएंगे और यह वर्ष आपके लिए आनंदायक रहेगा। थोडे से विवाद के बाद मौन रहने का प्रयास करें, जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बनेगी।

आर्थिक पहलू: जुलाई-अगस्त महीने रहेंगे कमाई में श्रेष्ठ
तुला राशि के जातकों के लिए इस साल धन प्राप्ति के योग भी बने हुए हैं। धन कमाने के लिए आप खूब प्रयास करेंगे। आर्थिक प्रगति के लिए आप कोई नई योजना सोच सकते हैं। कोई पुराना उधार दिया धन अचानक वापिस मिलने की भी संभावना है। आमदनी के लिए आपके द्वारा किये गए प्रयास रंग ला सकते हैं। विदेश या दूर स्थल से धन लाभ होने की भी संभावना है। कोशिश कोचिंग संस्था न या ट़यूशन सेंटर खोलना आपको अच्छाा लाभ दे सकता है। किसी को उधार ना देने से बचें। जितना हो सके पैसे को बचाएं साल के आखिर में बच्चों के पक्ष में बडा खर्चा हो सकता है। वर्ष के जुलाई और अगस्त माह कमाई के हिसाब से श्रेष्ठ रहेंगे।

परिवार: फरवरी और सितम्‍बर में रखें वाणी पर नियंत्रण
विवाहित जातक व्यरस्थ‍ता के चलते जीवनसाथी को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे, जिससे संबंधों में कुछ दिनों के लिए कडवाहट बन सकती है। फरवरी और सितम्बीर में थोडा धैर्य से काम लें। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और अच्छी ट़यूनिंग के लिए कामदेव के मंत्रों का भी जाप करें। इस साल आपको अपनी अपने बोल-चाल में थोड़ा परिवर्तन लाने की आवश्यकता है वरना लोग आपकी बातों का गलत अर्थ निकल सकते हैं। जो जातक इस साल अपने प्रेमी को अपने दिल की बात बताने के प्रयास में लगे हुए हैं उन्हें इस वर्ष सोच-विचार कर ही बोलना उचित होगा। घर में मां के स्वास्थ्‍य से चिंतित रहेंगे। वर्षान्त सुख देने वाला रहेगा।

स्वास्थ्य: सेहत पक्ष में हल्के में ना लें
तुला राशि के जातकों के लिए इस साल अधिक पारिवारीक जिम्मेदारियां मिलेंगी। जिससे स्वास्थ थोडा डाउन रह सकता है। आपको थकान व कमजोरी होने के आसार हो सकते हैं तथा मौसमी बीमारियों के से भी ग्रसित होने के आसार हैं। अपने स्वास्थ के प्रति लापरवाही ना करें। इस राशि के जिन जातकों को लंबे समय से कोई बीमारी है तो इस साल वह बीमारी भी ठीक हो सकती है। खुद को फिट बनाए रखने के लिए रोजाना सैर और व्यायाम करें।

शुभ अंक : 1, 25, 9, 13, 17 और 5 अंक आपका भाग्यो दय में मददगार होंगे।
शुभ रंग: आपके लिए मैरून, कत्थई, सफेद और स्लेटी रंग शुभ हैं।
प्रभावी उपाय : वर्ष 2017 के सितम्बर माह तक यानी आधे से अधिक समय तक बृहस्पति आपके द्वादश भाव में रहेंगे और उसके बाद आपके लग्न में आयेंगे ऐसे में हनुमानजी के मंदिर में चार बार चोला चढाना और सूर्य भगवान को प्रतिदिन अर्घ्य देना शुभ रहेगा।
अच्छा समय: अप्रैल, मई, नवम्बर और दिसम्बर माह वैवाहिक प्रस्तावों और कमाई के अनुसार अनुकूल समय रहेगा।
काम की सलाह: इस राशि के जातक शुक्रवार के दिन छोटी कन्याओं को ख़ीर खिलाएं। शनिवार को काली वस्तुएं, काला कपड़ा, काली दाल का दान करें और शिव जी व भैरव जी की नियमित पूजा करें तो साल की बुरी घटनाओं को अच्छें में बदल सकते हैं।
वार्षिक राशिफल-2017- कन्‍या : सूर्य के सकारात्मक प्रभाव से दैदीप्मान रहेगा पूरा साल

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team