वार्षिक राशिफल-2017-सिंह: दशक का सर्वश्रेष्‍ठ वर्ष साबित होगा

सिंह राशि के जातकों के लिए 2017 का साल इस दशक का सर्वश्रेष्ठ वर्ष साबित होगा। आपका हर कदम जीवन को एक बेहतरीन स्थिति में ले जा रहा है। जीवनसाथी एवं परिवारजन से आपके संबंध मधुर रहेंगे। इस राशि के छात्रों के लिए भी यह साल बहुत ही शुभ है। इस वर्ष इस राशि के छात्र अपनी मेहनत के आधार पर सफलता को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। कहीं से अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है। इस साल शेयर बाजार में निवेश करना भी लाभदायक हो सकता है हालांकि इसके लिए वर्ष के मध्य तक का इंतजार करना शुभ होगा। 22 अगस्त के बाद राजयोग की प्रबल संभावनांए बन रही हैं। जमा धन में वृद्धि, आभूषण प्राप्ति तथा पारिवारिक सुख-शांति व समृद्धि के शुभ योग और प्रबल होंगे।


करियर: बिजनेस या नौकरी हर चीज में मिलेगी सफलता
वैदिक ज्योतिष के अनुसार नजर आ रहा है आप जिस भी नौकरी या व्यवसाय में हैं उसमें पूर्ण सफलता मिलने की संभावना है। कार्यों की सफलता आपके आत्मविश्वास को प्रोत्साहन देगी। यदि आप शनि सम्बंधित व्यवसाय (ट्रांसपोर्टेशन, खनिज, तेल, लोहा इत्यादि) से जुड़े हैं तो आय बेहतर रहेगी। किसी प्रॉपर्टी की वजह से यदि परेशानी चल रही है तो उसका समाधान इस साल निकल सकता है। नई कार्य शैली या तकनीक को अपनाने से आपके व्यापार में वृद्धि होगी और आपका उत्पादन बढ़ेगा। ध्यान रहे अपने निजी निर्णय किसी के साथ शेयर ना करें नहीं तो धोखा हो सकता है।

प्रेम प्रसंग और विवाह: जून का बाद का समय रहेगा उत्तम
प्रेम प्रसंग के लिए मार्च से जून माह तक का समय थोडा भारी है। तनाव की स्थिति में संबंधों को बचाए रखने का पूरा प्रयत्न करें। वर्ष के आधे पडाव पर प्रेम सम्बन्ध से प्रसन्नता पाएंगे। जून के बाद हालात बिल्कुाल पिरीत होते नजर आ रहे हैं। विपरीत लिंगी लोगो से आपको दोस्ती होगी वहीं जीवन में कोई खास व्यक्ति भी आ सकता है। यदि आप पहले से शादी शुदा है तो यह वर्ष आपके लिए बहुत ही शुभ है। जीवन साथी के साथ कहीं लंबी यात्रा पर भी जाने के योग हैं। युवाओं के लिए यह समय प्रेम, सगाई व विवाह के लिए अनुकूल रहेगा। प्रेम विवाह के दौरान कोई जल्दबाजी ना दिखाएं, अन्यथा योग गडबडा सकते हैं।

आर्थिक पहलू: पुराना और रूका हुआ पैसा मिलेगा
सिंह राशि के जातकों के लिए यह साल धन प्राप्ति का समय है। पुराना और रूका हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं। नए व्यवसाय के लिए लिया उधार और कर्जा भी उतरने में आसान रहेगा। आर्थिक सुधार के कारण व्यापार में सम्मान बना रहेगा। इस वर्ष आप व्यय तो अधिक नहीं करेंगे और फ़िज़ूल खर्ची भी नहीं होगी परन्तु गलत निर्णय की संभावना अधिक दिख रही है, सावधानी बरतें। शॉर्टकट से धन प्राप्ति का भी योग बन रहा है। इस समय यदि आप शेयर बाजार के कार्यों में सोच समझकर पहल करते हैं तो लाभ होने की संभावना भी अधिक नजर आ रही है।

परिवार: बेटी से जुडी खुशखबर देगी प्रसन्नता
अपने लाइफ पार्टनर से खुद को बेहतर साबित करने का प्रयास न करें। कोई क़रीबी व्यक्ति भी आपके संबंध बिगाड़ने का प्रयास कर सकता है, इसलिए सतर्क रहे। जीवनसाथी के साथ तनाव संभव है इसलिए व्यर्थ के विवाद से बचे तो बेहतर होगा। हालांकि इस वर्ष संतान के स्वास्थ को लेकर आप थोड़ा चिंतित रहेंगे। पिता की ओर से आपको आर्थिक सहायता मिल सकती है। आपका कोई रिश्तेपदार आपको गोद भी ले सकता है। यह फैसला आपके लिए भाग्योादय का काम करेगा। बेटी की पढाई से जुडी बडी खुशखबरी मिल सकती है। घर में नए मेहमान के आने के भी योग बन रहे हैं। जेब को थोडा टाइट रखकर चलें साल के आखिर में कोई बडा खर्चा आपका इंतजार कर रहा है।

स्वास्थ्य: जून के बाद सेहत के प्रति रहें सतर्क
जो लोग पहले से ही किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, उनके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। फुर्ती और ऊर्जा का स्तर अच्छा रहेगा। फिटनेस आपकी उम्र को छिपा देगी। तंदुरुस्ती और मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आध्यात्मिक विषयों की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा। आधे वर्ष के उपरान्त केतु के छठे भाव में आ जाने के कारण पेट के निचले भाग में सर्जरी या चोट का खतरा हो सकता है। किसी प्रकार के संक्रमण रोग की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

शुभ अंक
: 9,शुभ अंक: 2,22, 68, 93 और 17 अंक आपका भाग्योबदय में मददगार होंगे।
शुभ रंग: आपके लिए हल्‍का पिंक, केसरिया, मटमैला सलेटी और हरा  रंग शुभ हैं।
प्रभावी उपाय : वर्ष के प्रारंभ में शनि चतुर्थ भाव में हैं जनवरी के अंत में वे राशि परिवर्तन कर पंचम भाव में आ जाएंगे ऐसे में गाय को हरा चारा खिलाना और कबूतरों को नियमित रूप से चुग्गा डालना आपके ग्रहों को सुधरेगा।
अच्छा समय: हालांकि पूरे वर्ष में कोई भी खराब ग्रह नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन जनवरी से जून तक का समय बेहतरीन रहेगा। किसी भी काम की शुरूआत महादेव को दूध चढाकर की जाएगी तो फल तुरंत और सटीक मिलने लगेंगे।
काम की सलाह: नियमित रुप से सूर्य को जल में थोडे चावल व चीनी डाल कर अर्पित करें। साथ ही प्रत्येक शानिवार को काली वस्तु जैसे काले कपडे व काली दाल भी जरूरतमंद लोगों को दान करेंगे तो परिणाम अच्छे मिलने लगेंगे।
पं सिद्धार्थ राज
वार्षिक राशिफल-2017 - कर्क: खुशियां मिलेंगी पूरे साल लेकिन टुकडों में

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team