पैर के तलवों जानें ये जरूरी बातें

जातक अपनी हस्तरेखा के जरिए से भूतकाल, वर्तमान और भविष्य तीनों के बारे में पता लगाया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक, इंसान के विभिन्न अंगों के जरिए इंसान के भविष्यवाणी की जा सकती है।

समुद्रशास्त्र में इंसान के न केवल हथेली पर बनने वाली रेखाओं और निशानों से व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य की बाते मालूम होती है बल्कि पैर के तलवे को देखकर भी भविष्यवाणी की जाती है।
समुद्रशास्त्र में पैर के तलवों को लेकर कई ऐसी बातें बताई गई हैं जिन्हें देखकर आसानी से भविष्य की कई बातें को जान सकते हैं, समुद्रशास्त्र की कुछ जरुरी बातें आइए जानते हैं।

अगर पैर की उंगलियों के बीच खाली जगहें दिखाई देती हो तो आपको धन संभालकर खर्च करना चाहिए क्योंकि इन्हें जीवन में कई बार धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सांवले और मटमैले रंग के तलवे वाले आमतौर पर खुशहाल होते हैं। यह धनवान होते हैं और जीवन में खूब सैर-सपाटा करते हैं।
सफेद रंग के तलवे होने का मतलब यह है कि व्यक्ति जीवन भर संघर्ष करने वाला होगा।
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न
करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team