जानें, किस काम के लिए कौनसी दिशा होती है शुभ
Astrology Articles I Posted on 19-10-2020 ,16:36:33 I by: vijay
हर काम में सफलता पाने के लिए एक निश्चित दिशा को माना गया है। ऐसे में
श्रेष्ठ दिशा का बोध हो जाए तो काम का सफल होना तय है। जानते है किस काम
के लिए कौनसी दिशा होती है शुभ:-
खाना खाते समय मुंह पूर्व और उत्तर
दिशा की ओर होना सबसे अच्छा होता है। इससे शरीर को भोजन से मिलने वाली
ऊर्जा पूरी तरह से मिलती है।
किसी भी नए काम की शुरुआत उत्तर दिशा की ओर मुंह रखकर ही करनी चाहिए। उत्तर दिशा को सफलता की दिशा माना जाता है।
घर में टी.वी. ऐसी जगह लगाना चाहिए कि टी.वी. देखते हुए घर के सदस्यों का चेहरा दक्षिण या उत्तर-दक्षिण दिशा की ओर हो।
घर
की उत्तर ओर दक्षिण दिशा की ओर मेन गेट नहीं बनाना चाहिए, न ही इन दिशाओं
में बालकनी होनी चाहिए। अगर ऐसा हो तो उन पर हमेशा पर्दा लगाकर रखें।
पढ़ाई
करते समय विद्यार्थी का मुंह पूर्व दिशा की ओर हो तो यह सबसे अच्छा माना
जाता है। घर के मंदिर में पूजा करते समय व्यक्ति का मुंह पश्चिम दिशा की ओर
होना शुभ होता है।
यदि ऐसा संभव न हो तो मुंह पूर्व दिशा की ओर भी रख
सकते हैं।
दुकान या ऑफिस में काम करते समय वहां के मुखिया का मुंह हमेशा
उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। इससे काम में हमेशा सफलता मिलती है।
खाना बनाते समय ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि खाना बनाने वाले का मुंह पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर हो।
सोते समय दक्षिण दिशा की ओर सिर होना चाहिए। इसके अलावा किसी भी अन्य दिशा में सिर करके सोना अशुभ माना जाता है।
बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब