बर्थडे से जाने अपनी पत्नी का स्वभाव

अक्सर जब लड़के की शादी होती है तो कुछ देर के लिए लड़का सहम जाता है जिसका मुख्य कारण एक दुसरे का अनजानापन होता है , जी अर्रेंज मैरिज में दोनों ही एक दुसरे से बेखबर होते है, ऎसे में एक दुसरे को जानना बहिुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज हम बताने जा रहे कि लड़के कैसे राशि अनुसार अपनी पत्नी के गुस्से का पता लगा सकते है, जिससे वे आगे के लिए सतर्क हो जाए।


राशि अनुसार अपनी पत्नी के गुस्से को जानने के लिए क्लिक कीजिए अगली स्लाइड पर.....

मेष( 20 मार्च से 20 अप्रैल)

आमतौर पर मेष राशि वालों को गुस्सा नहीं आता, लेकिन जब आता है तो उन्हें काबू में करना बहुत मुश्किल हो जाता है।बेहतर रहेगा की आप कभी भी ऐसी स्थिति में चुभने वाली बात न करें जिससे आपकी पत्नी को गुस्सा आये , अगर गुस्सा आ भी जाए तो, चुप चाप उनकी सुनले उनसे बहंस न करें।

वृषभ राशि( 21 अप्रैल से 21 मई)

अगर आपकी पत्नी वृषभ राशि वाली है तो आप खुद को भाग्यशाली मानिए, क्योंकि उन्हें गुस्सा तो आता हैं लेकिन वे अपने गुस्से पालना अच्छे से जानती है। इसका मतलब ये नहीं के आप उनकी इस बात का फायदा न उठाये।

मिथुन राशि( 22 मई से 21 जून)

मिथुन राशि वाली औरतों को बात बात पर गुस्सा आता है और वे जल्दी मानने वालों में से भी नहीं आती, इसलिए अच्छा रहेगा की आप अपनी पत्नी से ऐसी कोई भी बात न कहे, जो उन्हें चुभ जाए। बेहतर रहेगा की आप उनसे अच्छे से पेशाए।

कर्क( 22 जून से 23 जुलाई)

जिन व्यक्तियों की पत्नी कर्क राशि की होती है, उन्हें मजाकिया किस्म की श्रेणी में माना जाता है , ऐसी औरते बेवजह गुस्सा नहीं करती।

सिंह राशि( 24 जुलाई से 21 अगस्त)

सिंह राशि वाली महिलाएं आजादी से जीना पसंद करती है, इन्हे किसी प्रकार का दबाव पसंद नहीं होता, जिस वजह से इन्हे गुस्सा जल्दी आ जाता है।

कन्या( 22 अगस्त से 21 सितम्बर)

ऐसी महिलाएं अक्सर गुस्सा अपने अंदर दबाकर रखती है और जाहिर नहीं होने देती , जिससे वे अंदर ही अंदर घुट जाती है।

तुला( 22 सितम्बर से 23 अक्टूबर)

तुला राशि वाली महिलाएं अपने पार्टनर के लिए काफी अच्छी साबित होती है, इन्हे गुस्सा करना भी आता है और उसे कंट्रोल भी करना आता है। किस जगह क्या करना है ये अच्छे से जानती है।

वृश्चिक( 24 अक्टूबर से 21 नवंबर)

ऐसी महिलाओं के अंदर ईगो कूट कूट के भरा होता है, अगर एक बार इन्हे गुस्सा उसे शांत करना न मुमकिन हो जाता है। अच्छा रहेगा की आप ऎसे वक़्त में उन्हें अकेला छोड़ दें।

धनु राशि( 22 नवंबर से 21 दिसंबर)

इस राशि वाली महिलाएं समय और मौका देखकर गुस्सा होती है, ये वही पर गुस्सा होती है , जहां पर लोग इनके गुस्से को झेल सकेँ।

मकर राशि( 22 दिसंबर से 20 जनवरी)

इस राशि की महिलाएं काफी चिड़चिड़ी किस्म की होती है ,इन्हे अक्सर बात-बात पर गुस्सा आता है।

कुम्भ राशि( 21 जनवरी से 19 फरवरी)

कुम्भ राशि वाली महिलाएं अपने गुस्से को अंदर दबाकर रखती है, इसका साथ ही वे अपनी आपको मासूम साबित करने की कोशिश करती है। ऎसे महिलाओं को समझना काफी मुश्किल हो जाता है, ये जानना मुश्किल हो जाता की कब इन्हे गुस्सा आ जाए।

मीन( 20 फरवरी से 21 मार्च )

ऐसी महिलाओं को बिलकुल भी गुस्सा नहीं आता , लेकिन जब आता है तो इनके गुस्से को रोकना और भी मुश्किल हो जाता है।

बैडरूम में रखी इन चीजों से बनते हैं प्रोग्रेस के योग
महिलाओं के इन खास अंगों पर छिपकली का गिरना है शुभ वहीं पुरूषों पर है अशुभ
करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी
ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय
रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्‍कार

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team