कभी न करें ये काम, नहीं तो रूष्ट हो जाएगी लक्ष्मी
Astrology Articles I Posted on 20-12-2018 ,14:41:19 I by: vijay

लड़कियों को लक्ष्मी का रूप माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि लड़की का घर में
जन्म लेना मतलब साक्षात् लक्ष्मी का जन्म लेना। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे
काम बताने जा रहे है जिन्हे बिलकुल नहीं करना चाहिए, ये काम करने से आपके
काम बिगड़ते है व लक्ष्मी जी आपसे रुष्ट हो जाती है।
घर में उड़ते हुए हनुमान जी की प्रतिमा लगाएं व नित्य प्रतिदिन उनकी पूजा
करें, इससे आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी व लक्ष्मी स्थाई रूप से घर में
वास रखेगी।
सूर्यस्त के बाद दूध, दही का दान बिलकुल न दें इससे घर में बरक्कत कम होती है।
घर की झाड़ू को साफ़ स्थान पर रखें और ध्यान रखें की झाड़ू खड़ा न रखें रखें और लोगों की नजर से छुपा के रखें
ध्यान रहे कि घर में कोई भी बिस्तर पर खाना न खाएं, इससे लक्ष्मी जी गुस्सा हो जाती है और आपको आर्थिक संकर का शिकार होना पड़ता है।
हमेशा ध्यान रखें की कोई भी चीज़ उधर न खरीदे , बकायदा नकद देकर खरीदे, उधार सामन खरीदे से घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से नहीं टिकती।
लड़कियों व स्त्रियों को लक्ष्मी का रूप माना गया है, जरुरी है कि उनपर कभी
हाथ न उठाया जाए या फिर उन्हें अपशब्द न कहा जाए, ऐसा करने से लक्ष्मी
रुष्ट हो जाती है और आप आर्थिक स्थिति का शिकार हो जाता है।
बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय 2017 और आपका भविष्य