शनि के प्रकोप से बचने के अचूक उपाय
Astrology Articles I Posted on 22-09-2017 ,13:37:30 I by: vijay
![](https://astrosaathi.com/hi/article_image/3207-shanidev-14.jpg)
शनि का प्रकोप जब प्रत्येक व्यक्ति की राशि में आता है तो लोगों को
एक्सीडेंट, धनि की हानि, घर में अत्यन्त कलेश जैसी कई दिक्कतें झेलनी पड़ती
है। आमतौर पर लोग शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार को तेल का दिया
जलाते है, हनुमान चालीसा करते है। इनके अलावा और भी कई ऐसे उपाय होते है जो
आपको शनि के प्रकोप से बचाता है।ऐसा माना जाता है कि शनिदेव कर्मों के
हिसाब से अच्छा या बुरा फल देते है।
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
नियमित रूप से शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक करें , अगर आप दर्शन करें तो इससे आपको अधिक लाभ होगा।
शनि के वस्तुओं का दान ग्रहण न करें।
चार पांच छेह सात मुखी का रुद्राक्ष धारण करें।
मंगलवार और शनिवार को नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करें।
शनि देव को सरसों के तेल और काले तिल का अभिषेक करें।
शनिवार को व्रत रखें और नियमित रूप से उनके दर्शन करें।
काले घोड़े की नाल का छल्ला शनिवार के दिन माध्यम ऊँगली में धारण करें।
अबूझ पहेली है ये शिवलिंग, पाताल तक है लंबाईबर्थडे से जाने अपनी पत्नी का स्वभाव पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके 3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स