इस मूर्ति को रखने मात्र से हो जाएंगे बिजनेस में वारे-न्यारे

अगर आप धंधे और व्यवसाय में जबरदस्त बढोतरी चाहते हैं तो उस जगह पर चीन के गुआन गोंग या कुआन कुंग की मूर्ति को रखना शुरू कर दें। फिर देखें चमत्‍कार- 


गुआन गोंग को वॉर हीरो माना जाता है। यही वजह है कि इस यौद्धा की मूर्ति को बिजनेसमैन अपने ऑफिस में रखते हैं।

यह न केवल सकारात्मक ऊर्जा देती है, बल्कि बिजनेस को बुरी नजर से भी बचाती है।

वास्तु के अनुसार इसे फ्रंट रिसेप्शन डेस्क पर रखा जाना चाहिए। इसे वर्क एरिया के पीछे की ओर भी रखा जा सकता है। यह मूर्ति मेटल और क्ले में भी मिल जाती है। बेहतर होगा कि पीतल की मूर्ति रखी जाए।

ध्यान रहे कि इसे किचन या बाथरूम में नहीं रखा जाए। घर में उत्तर-पश्चिम दिशा सबसे उपयुक्त है। साथ ही यह स्थान ऐसा होना चाहिए, जहां सभी की नजरें पड़ती हों।

अच्‍छे परिणाम पाने के लिए इसे पूजा स्थल में भी रखा जा सकता है।

घर में रहेगा लक्ष्मी का वास, अगर हों ये उपाय
कब होगा आपका भाग्योदय, बताएंगे आपके मूलांक



पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन
करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team