कालसर्प दोष आपकी किस्मत भी संवार सकता है
Astrology Articles I Posted on 16-04-2018 ,15:51:31 I by: vijay
कालसर्प दोष का नाम सुनते ही अक्स्र लोग डर जाते हैं लेकिन बहुत कम
लोगों को पता होगा कि यदि कुंडली में कुछ विशेष योग हो तो कालसर्प योग आपकी
तकदीर भी संवार सकता है।
राहु के साथ गुरु की युति गुरु-चांडाल योग बनाती है। ज्योतिष में
इसे अशुभ माना जाता है। लेकिन अगर यह योग शुभ स्थिति और शुभ प्रभाव में हो
तो जातक को अच्छी प्रगति मिलती है।
यदि जातक की कुंडली में कालसर्प के मुख में चंद्रमा शुभ स्थिति और प्रभाव में हो तो जातक को परिपक्व और उच्च विचारधारा वाला बनाता है।
राहु को कालसर्प का मुख माना गया है। यदि राहु के साथ कोई
भी ग्रह उसी राशि और नक्षत्र में शामिल है, तो वह ग्रह कालसर्प योग के मुख
में स्थित माना जाता है।
कालसर्प के मुख में स्थित शुक्र शुभ स्थिति और प्रभाव में होने पर पूर्ण स्त्री सुख प्रदान करता है। दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है।
यदि जातक की कुंडली में सूर्य कालसर्प के मुख में स्थित है
अर्थात राहु के साथ स्थित हो तथा 1, 2, 3, 10 अथवा 12 वें स्थान में हो एवं
शुभ राशि और शुभ प्रभाव में हो तो प्रतिष्ठा दिलवाता है। जातक का
स्वास्थ्य उत्तम रहता है। वह राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में प्रसिद्धि
प्राप्त करता है।
यदि जातक की कुंडली में मंगल कालसर्प के
मुख में स्थित हो तो इसकी शुभ एवं बली स्थिति जातक को पराक्रमी और साहसी
तथा व्यवहार कुशल बनाती है। वह हमेशा कामयाब होता है।
बुध
यदि कालसर्प के मुख में स्थित हो तथा शुभ स्थिति और प्रभाव में हो तो ऐसे
जातक को उच्च शिक्षा मिलती है तथा वह बहुत उन्नति भी करता है।
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा 2017 और आपका भविष्य मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय