चीन के इस काली मंदिर में लगता है चाउमीन का भोग, मंदिर में होते रोज चमत्कार
Astrology Articles I Posted on 11-02-2017 ,16:04:00 I by: Amrit Varsha
दुनिया आश्चर्यों से भरी पडी है। एक ऐसे ही अजूबे से आपको करवा रहे हैं
रूबरू। दुनिया में कई मंदिरों के बारे में सुना होगा लेकिन हम आपको बता रहे
हैं चीन के ऐसे चमत्कारिक मंदिर के बारे में जहां काली माता की पूजा एक
खास अंदाज में होती है, भोग भी वहां चाउमीन का ही लगता है।
अजूबों की फेहरिस्त में चले आएं चीन। चीन में देवी काली का एक मंदिर है जहां देवी माता को चीनियों द्वारा पूजा जाता है यहां के निवासी देवी को प्रसाद के रूप में एक अनोखी चीज़ चढाते है जिसका सेवन माता चमत्कारी रूप से करती है।
वैसे तो आपने देवी माता को फल, फूल आदि का प्रसाद चढ़ते हुए देखा होगा परन्तु चीन में स्थित इस मंदिर में देवी काली को चाउमिन का भोग चढाया जाता है।
कहा जाता है इसका सेवन माता चमत्कारिक रूप से करती है अर्थात माता को चढाया चाउमिन अगले दिन चमत्कारिक रूप से गायब हो जाता है। भक्तो की मान्यता है की रात के समय माता स्वयम भक्तो द्वारा चढाया प्रसाद खाने आती है।
आपको यकीन नही हो रहा होगा लेकिन ये सच है जी हां यहाँ देवी माँ के लिए चूमीं का भोग ही लगाया जाता ये मंदिर चीन के टंगरा नामक स्थान पर है। इस मंदिर में चाउमिन का भोग लगाया जाता है फिर रात के भोग से बचे कुछ प्रसाद को भक्तो में बाट दिया जाता है इस कारण इस मंदिर का नाम चाउमिन काली माँ पड़ गया ये मंदिर कई सालो पुराना मंदिर है पिछले 55 सालो से इसोन चेन इस मंदिर की देख भाल कर रहे है।
इस मंदिर के पीछे एक चीनी बच्चे की कहानी जुडी हुई है ये कहानी कई साल पुरानी है दरअसल एक बार चीन में बीमारी के चलते सब लोग परेशान हो रहे थे डॉक्टर भी इस बीमारी का इलाज नही कर पा रहे थे तब सभी लोग देवी माँ के शरण में आगए और उनसे प्रार्थना करने लगे यहाँ सात दिनों तक प्राथना करने पर देवी माँ ने इनकी पुकार सुन ली उसी समय सारे बच्चे इस बीमारी से मुक्त हो गए तब से ही इस मंदिर की काफी मान्यता बढ़ी है दूर दूर से लोग इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं।
क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा