ICC टेस्ट रैंकिंग में आर. अश्विन से आगे निकला यह गेंदबाज

दुबई। भारतीय टीम इस समय अपनी ही धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों के क्रिकेट (टी20, वनडे) की सीरीज खेलने में व्यस्त है। ऐसे में टेस्ट खेल रहे दूसरे देश के खिलाड़ी बढिय़ा प्रदर्शन के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आगे बढ़ रहे हैं।


इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा मिला है। रबाडा गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ और भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ा। अब हेराथ चौथे और अश्विन तीसरे स्थान पर हैं।

रबाडा ने ब्लोमफोंटेन में 10 विकेट चटकाए। रबाडा के अब 876 अंक हैं। वे भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (884) से आठ और शीर्ष स्थान पर काबिज इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (896) से 20 अंक पीछे हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा चौथे जबकि कप्तान विराट कोहली छठे स्थान पर बरकरार हैं। लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे एक-एक स्थान के फायदे से क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर आ गए। ब्लोमफोंटेन में शतक जड वाले कप्तान फाफ डु प्लेसिस और एडम मार्कराम को फायदा हुआ है। प्लेसिस दो स्थान के फायदा से 14वें जबकि मार्कराम 43 स्थान की लंबी छलांग के साथ करिअर की सर्वश्रेष्ठ 61वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।

इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय
केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team