इन मंत्रों के जाप से नौकरी खिंची चली आएगी, सरकारी नौकरी के बनने लगते हैं योग
Astrology Articles I Posted on 03-07-2017 ,08:50:53 I by: Amrit Varsha
समाज का ताना-बाना इस तरह से बुना गया है कि युवा होने के साथ ही नौकरी पाने का तनाव बढने लगता है। कई बार कम उम्र ही नौकरी लग जाती है तो कई बार चाहते हुए भी नौकरी नहीं मिल पाती। कई बार तो दर-दर की ठोकरें खाने के बाद भी ईशकृपा नहीं हो पाती। ऐसे में निराशा व्यक्ति को घेरने लगती है और वह तनाव का शिकार होने लगता है। लेकिन घबराएं नहीं दोस्तो , हमारे वेद, पुराणों और ज्योतिष में इस नैराश्य के भंवर से निकलने के भी रास्ते बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर कुछ ही दिनों में मनचाहा रोजगार पाया जा सकता है। भले ही आपको यकीन ना आए लेकिन यह सच है और कई लोगों द्वारा परखा हुआ भी है। पुराणों के द्वारा कई ऐसे मंत्र बताए गए हैं, जिनके उच्चारण मात्र से रोजगार सजृन होने लगता है यानी कि नौकरी आपकी ओर खिंचने लगती है कई बार तो राजयोग और सरकारी नौकरी के भी योग बनने लगते हैं। आइए जानें कि किस राशि वाले जातक को क्या खास उपाय और मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए-
1. मेष राषि के जातकों या बोलते नाम वाले छात्र छात्राओं को मंगलवार का उपवास रखना चाहिए तथा लाल रंग के वस्त्रों ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए। खान-पान में अनार, गाजर व बेल के ज्यूस का सेवन करे। मंगलवार का लालचन्दन का तिलक लगावें। इस राशि वालों को इस मंत्र का मंगलवार को पीपल वृ़क्ष के नीचे या हनुमान मंदिर या अपने गृहमंदिर में 51 बार प्रातः व सांय जाप करने चाहिएः-
ऊ नमो हनुमते रूद्रावताराय पंच वदनाय पूर्वमुखे सकल शास्त्र विचक्षणाय रामदूताय नमः।
2. वृष राशि के शिक्षार्थियों को शुक्रवार को विशेषकर श्वेत रंग की वस्तुओं या गाय का दान करना चाहिए। खानपान में लोंग, इलायची, बर्फी का प्रयोग किया जा सकता है। इस राषि वालों को इस मंत्र का शुक्रवार से यथाषक्ति मां सरस्वती का जाप करना चाहिए।
सरस्वती महाभागे विद्ये कमल लोचने। विद्यारूपे विषालाक्षि विद्यां देहि नमोस्तुते।।
3. मिथुन राशि वाले विद्यार्थियों को बुधवार का उपवास रखना चाहिए या इस दिन गोमूत्र क जल से स्नान कर 5-7 कन्याओं को भोजन कराना चाहिए तथा सफेद या हरे रंग के कपङो का दान करे। अपने पहनावे में हरे रंग को ज्यादा प्रयोग करें। बुधवार को गणेषजी के श्लोक का प्रतिबिम्ब 51 बार जाप करेंः-
विद्याधराय विकटाय च वामनाय भक्त प्रसन्न वरदाय नमो नमस्ते। ऊ गणेषाय नमः।
4. कर्कः राशि वाले छात्रों को सोमवार का उपवास कर शिव का ध्यान करना चाहिए। अथवा सोमवार को पीले रंग के वस्त्र या आभूषण का दान करें। यदि दान प्राप्त कर्ता विप्र कन्याएं हो तो सर्वोत्तम हैं। इस एकाक्षरी बीज मंत्र का 51 बार सोमवार से यथाषक्ति जाप आरम्भ करेंः-
ऊ अमृतांङाय विद्महे कलारूपाय धीमहि तन्नः सोमः प्रचोदयात्। ऊ सोमाय नमः।
सोमवार को सफेद चन्दन का तिलक लगावे तथा सफेद पुष्प या तारामीरा को सोमवार को पानी में डालकर स्नान करें।
5. सिंह राशि के जातकों के लिए शनिवार को केसर चावल या लाल गुलाबी पुष्प डालकर स्नान करें गेहूँ गुड से बनी चीजों का धानकरें। भगवान सूर्य का ध्यान करते हुए इस बीज मंत्र का रविवार से प्रतिदिन 51 बार यथाशक्ति जाप करें।
-
ऊ आदित्य विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नः।। सूर्यः प्रचोदयात्।।
6. कन्या राशि के व्यक्तियों के लिए बुधवार को ताम्बे या सोने का दान करें। गोमूत्र या सरसों का तेल डालकर बुधवार को स्नान करें। मेथी का ज्यादा सेवन करें। पीले रंग के वस्त्र पहने तथा पीली गाय या पीले वस्त्रों का गरीब बिखारी को बुधवार को करें।
ऊँ बुधाय नमः के 101 बार जाप करें।
7. तुला राशि वालों के लिए शुक्रवार को घर में लोबाण की धूणी करनी चाहिए तथा काले तिलों का दान करना चाहिए। शुक्रवार को मा शारदा की इस श्लोक 101 बार जाप करना चाहिए।
या देवि सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
8. वृश्चिक राशि के जातकों को मंगलवार को लाल फूल या सुगन्धित लाल इत्र या मौल श्री के पुष्पों से स्नान करना चाहिए। अनार, गाजर का सेवन उत्तम है। मंगलवार को लाल कपडों का दान अविवाहित विप्र पुरूष को करना चाहिए। इस दिन 21 बार इस श्लोक का जाप करते हुए विद्यमान श्री हनुमानजी का ध्यान करें।
पण्डितों नागविद्यानांम जनीवाक्य साधकः।
लोकां धारों लोककर्ता च दानवान्तकस्तथा।।
9. धनु राशि वालों के लिए गुरूवार को हजारे के फुल से स्नान करना चाहिए। पीले चंदन या हल्दी का गुरूवार को तिलक लगावें। गुरूवार को पीले वस्त्र, धार्मिक पुस्तक या कांसे के बर्तनों का दान करना चाहिए। मां शक्ति का गुरूवार को इस श्लोक का 21 बार जाप करें।
क्लीं कारी कामरूपिण्यै बीजरूपे नमोस्तुते।
चामुण्डा चंण्डघाती च यैंकारी वरदायिनी।।10. मकर राशि के जातक को शनिवार को लाल व पीले पुष्पों से घर में पूजन कर। शनिवार को काले वस्त्र, ताम्बे या काले पशु का दान करें। इस वैदिक मंत्र का शनिवार से प्रतिदिन 21 बार शिवालय या अपने मंदिर में जाप करें।
ऊ शन्नो देवी रभिष्टऽआपो भवन्तु पीतये शयो रभि स्रवन्तु नः।
11. कुम्भ राशि वालों को शनिवार का व्रत रखना चाहिए अथवा शनिवार को डकोत काले अनाज, वस्त्र या काले पशु का दान करना चाहिए। शनिवार को विद्यार्थी को काले तिल का तेल डालकर स्नान करना चाहिए तथा शनिवार को
ऊँ शं शनैश्चराय नमः का 51 बार जाप करें।
12. मीन राशि के जातकों के लिए गुरूवार के दिन पीले वस्त्र पहनने चाहिए। पीली वस्तुओं का दान 10 वर्ष तक की कन्याओं को करना चाहिए तथा जिस स्थान पर छात्र अध्ययन करते है।
उस स्थान पर ही 5 या 7 कन्याओं को मूंग, मक्का के आटे का शगुन रूप में प्रयोग करते हुए भोजन करावें।
गुरूवार से
ऊ बृं बृहस्पतये नमः का प्रतिदिन 101 बार जाप करना चाहिए। ये सभी दान विद्यार्थी-प्रतियोगी कोलक्ष्य कर देने चाहिए।
डॉ. शंकरलाल शास्त्री
2017 और आपका भविष्य इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न