इस दिशा में होगी घर की बालकनी तो मिलती रहेंगी खुशियां
Vastu Articles I Posted on 29-10-2017 ,11:11:37 I by: vijay
नया घर खरीदते समय या फिर नए घर का निर्माण करवाते समय प्रत्येक
मनुष्य की यही अभिलाषा होती है कि उसका घर समस्त परिजनों के लिए शुभ हो, घर
में निवास करने वालों को कभी किसी तरह की समस्या का सामना न करना पडे।
इसके लिए ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कुछ खास उपाय बताए गए हैं। उनमें
से एक है घर की बालकनी का स्थान। कैसी हो घर की बालकनी बता रहें है
वास्तु विशेषज्ञ पंडित शुभम श्रीराम मिश्र-
यूं तो घर
के अन्दर होने वाले निर्माण जैसे बेडरूम, किचन, स्टडीरूम, बाथरूम, स्टोर,
सर्वैंटरूम आदि के निर्माण के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है, परन्तु घर में
बालकनी जैसे अत्यन्त महत्वपूर्ण निर्माण को छोड दिया जाता है। इसका कारण
जगह की कमी हो सकता है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि घर में सही दिशा
में और वास्तु के अनुरुप बालकनी का होना घर के सदस्यों के लिए खुशियों के
द्वार खोल देता है।
घर में जितनी अधिक खुली जगह होती है, घर
उतना ही अधिक उत्तम माना जाता है. यही कारण है कि आजकल घरो में बालकनी के
रूप में खुली जगह रखे जाने का चलन हो गया है। बालकनी होने से घर में धूप और
हवा का प्रवेश तो होता ही है, साथ ही बालकनी का सबसे अच्छा उपयोग खाली समय
में बैठकर गप-शप करना अथवा अपने जरूरी काम निबटाना भी हो सकता है।
वास्तु शास्त्र
के अनुसार घर में बालकनी का निर्माण उसी दिशा में कराना चाहिए, जिस दिशा
में भवन का मुख्य प्रवेश द्वार हो। पूर्व दिशा वाले घर में बालकनी का
निर्माण पूर्व अथवा उत्तर दिशा में होना शुभ माना जाता है, जबकि पश्चिम
दिशा वाले घर में बालकनी पश्चिम या उत्तर दिशा में होनी चाहिए।
इसी प्रकार
जिस घर का प्रवेश द्वार उत्तर दिशा में हो, उस घर में बालकनी उत्तर या
पूर्व दिशा में बनवानी चाहिए। अगर घर का प्रवेश द्वार दक्षिण दिशा में हो
तो बालकनी का निर्माण पूर्व दिशा में ही कराना चाहिए क्योंकि दक्षिण दिशा
में खाली जगह का होना अशुभ माना जाता हैा
यदि जगह न होने की
वजह से पूर्व दिशा में निर्माण संभव न हो तो, उत्तर अथवा दक्षिण दिशा में
बालकनी बनवाई जा सकती है। दक्षिण दिशा में बालकनी होने की स्थिति में
बालकनी में भारी वजन का सामान, मेज, बांस की बनी कुर्सियां, मनीप्लांट लगा
गमला आदि रखने से अशुभ प्रभाव नही रहते।
शनिवार को एक रोटी का उपाय, भर देगा जिदंगी को चमत्कारों से
जिंदगी को खुशियों से भरेंगे ये सरल और प्रभावी टोटके 2017 और आपका भविष्य क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय