पंजाब में है चमत्कारी बरगद का पेड, सब मन्नतें करता है पूरी
Astrology Articles I Posted on 10-11-2017 ,10:47:14 I by: vijay
चमत्कार तो आपने जीवन में बहुत देखे होंगे लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं
ऐसे चमत्कारी पेड के बारे में जिसके नीचे खडे होकर कोई भी मुराद मांगने से
हर इच्छा होती है पूरी। इस पेड को देखने विदेशों से भी लोग आते हैं-
पंजाब के
जिला फतेहगढ़ साहिब के चरोटी कलां गांव में एक ऐसा बरगद का पेड है, जहां
सच्चेड दिल से मांगी हर मुराद पूरी होती है। इस बरगद के पेड़ के समीप शिव
का मंदिर है। लोगों का कहना है कि सैकड़ों साल पहले इस जगह पर एक संत आए थे
जिन्होंने संतान प्राप्ति के लिए एक किसान को भस्म दी थी। उसकी पत्नी ने
से इसे खाने से मना कर दिया। उस किसान ने यह भस्म संत को लौटाना चाही तो
संत ने भस्म लेने से मना कर दिया। किसान ने भस्म को जमीन पर रख दिया। कहते
हैं इसी स्थान पर एक बरगद का पौधा उग आया जो सदियों से विराट रूप धारण करता
जा रहा है।
ऐसी मान्यता है कि यहां पर सच्चे मन मन्नत करने
पर इंसान की हर मुराद पूरी होती है।
गांव वालों के मुताबिक बरगद का यह पेड़ सैकड़ों साल पुराना है जो लगातार
बढ़ रहा है। गांव वाले बताते हैं कि पहले तो हमें इस पेड़ की इस तरह की कोई
जानकारी नहीं थी। लेकिन, जब एक किसान के खेत में इस पेड़ के जड़ें पहुंची
तो उसने वो काट दीं, कुछ ही दिनों बाद उसकी मौत हो गई। इसे श्रद्धा कहें या
अंधविश्वास लेकिन गांव वाले इसे काटने की भूल नहीं करते बल्कि चुपचाप अपनी
जमीन छोड़ देते हैं जिस जगह ये पेड़ उगा है।
गांव के लोगों का कहना है कि बरगद का यह पेड़ पांच सौ साल से
अधिक पुराना है। उनका कहना है कि इस पेड़ की जड़ें जिस किसी के खेत में जाती
है वह खेत को छोड़ देता है। गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि अनहोनी और मौत के
डर से इस पेड़ को कोई नहीं काटता। इसके बढ़ने पर भूमि को छोड़ देना ही गांव
के लोगों के हित में है।
जिंदगी को खुशियों से भरेंगे ये सरल और प्रभावी टोटके
ज्योतिष में छिपे हैं खुद को स्वस्थ रखने के उपाय ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017