एक नहीं कई नौकरियां मिलेंगी, अगर करेंगे ये खास उपाय

अगर आप बेरोजगारी से त्रस्त हैं, नौकरी नहीं मिल रही है तो परेशान ना हो। हम लाए हैं आपके लिए ऐसे प्रभावशाली उपाय कि जिन्हें करने से न आपको एक नहीं नौकरी के कई ऑफर आ जाएंगे। यही नहीं कहीं आपको नौकरी करने में परेशानी भी हो रही है तो वो भी दूर हो जाएगी।


अगर आपको नौकरी या काम नहीं मिल रहा है और आप मारे-मारे फिर रहे हैं तो एक दागरहित बड़ा नीबूं लें और चौराहे पर बारह बजे से पहले जाकर उसके चार हिस्से कर लें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें। फलस्वरूप बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो जाएगी।

यदि नौकरी आदि में बार असफल हो रहे है तो "सिद्ध भुवनेश्वरी यंत्र" लाल डोरे में गले में धारण कर नौकरी हेतु साक्षात्कार मॅ जाये, सफलता चरण चूमेगी।

सोमवार के दिन संध्या के समय "बिल्वपत्र वृक्ष" के मूल के पास देशी घी का दीपक और एक अगरबत्ती जलाये। नौकरी प्राप्त हेतु बिल्व वृक्ष से मन ही मन प्रार्थना करें। प्रणाम कर घर वापस आ जाये। सोमवार से आरम्भ कर यह कार्य 43 दिन लगातार करे तो अवश्य नौकरी, इंटरव्यू में सफलता प्राप्त होती है।

मंगलवार को किसी मंदिर मे जाकर हनुमान जी का श्रृंगार करें। मीठा भोग लगाने व हनुमान चालीसा पढ़ने से नौकरी प्राप्ति की मनोकामना शीघ्र पूरी होगी।

सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने से नौकरी प्राप्ति की मनोकामना के पूर्ण होने का योग बनता है। अपनी जन्मपत्री को अपने सम्पूर्ण प्रमाण पत्रो के साथ रखे। नौकरी के इन्टरव्यू मे जाते समय जन्मपत्री को प्रमाण पत्र के साथ लेकर जाने से नौकरी की प्राप्ति का शीघ्र योग बनता हैं।

सुबह उठ कर सबसे पहले पित्रो की तस्वीर के सामने हाथ जोड़ने से नौकरी प्राप्ति की मनोकामना शीघ्र के शीघ्र योग बनता हैं।

गुरुवार को किसी मंदिर में पीली वस्तुएं जैसे खाद्य पदार्थ, फल, कपड़े, इत्यादि का दान करें। सुबह सुबह नंगे पैर घास पर चलें । इससे आपकी नौकरी प्राप्ति का शीघ्र योग बनेगा।

छह मुखी रूद्राक्ष की 108 मनकों वाली माला धारण करें जिसमें हर मनके के बाद चांदी के टुकड़े पिरोये हों। काला कम्बल किसी गरीब को दान करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी।

रोज हनुमान जी का पूजन करें व मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें। प्रत्येक शनिवार को शनिदेव को तेल दान करें। अपनी पहनी हुर्इ एक जोड़ी चप्पल किसी गरीब को एक बार दान करें।
केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team