ये चार काम कर लिए तो समझो, व्यापार में हो जाओगे सौ प्रतिशत सफल

यदि किसी जातक को यह पहले ही पता लग जाए कि वह व्या पार में सफल होगा कि नहीं तो काफी हद तक नुकसान होने की आशंका कम हो जाती है। कैसे करें अपने धंधे या व्याकपार में इज़ाफ़ा? कैसे होगा आपको ज़्यादा मुनाफा या थोड़ा मुनाफा? इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके समक्ष आज कुछ उपाय रखेंगे जिनसे आप अपने काम में सफल हो पाएंगे और ख़ुशी के रास्ते पर चल पड़ेंगे।


हल्दी और केसर 12 गोमती चक्रों पर तिलक करें और उसके बाद इन गोमती चक्रों को लेकर एक साफ़ सफ़ेद या लाल कपडे में बांध लें। अब इस पोटली को ले जाएं और अपने दुकान या बिज़नेस ऑफिस के मोहरे पर रख दें। इसके सिवाय अगला एक और अच्छा उपाय है की आप कपूर लें और रोली लें, अब इन दोनों में पूजाघर में जलाएं और जब वह मिश्रण पूरी तरह जल जाये तब आप इस मिश्रण की राख लेकर अपने कार्यस्थल पर ले जाएं और वहाँ पर रख दें, आज करने से आपके मुनाफे में बढ़ोत्तरी होगी।

अगर आप बरकत के लिए सब कुछ कर रहे हैं और पा रहे हैं की तब भी फायदा नहीं हो रहा तो एक सिंपल सा नुस्खा आज़मा कर देखें, करें यूँ की जब भी किसी मंदिर जाएं, या फिर किसी के पाँव छुंयें तो फिर अपने दाहिने हाथ से छुएं और उसे छूने के बाद में दिल पर छुआएं, यह सरल और सटीक उपाय ज़्यादातर लोग नहीं करेंगे और नहीं जानेंगे या अनदेखा कर जायेंगे, पर आप पाएंगे की इसको करने से आपको असीम शुभ लाभ होगा और आप एक तरक़्क़ी पूर्ण रास्ते पर चल पड़ेंगे।

अगर आपके धंधे में आपको फायदा नहीं हो रहा बल्कि हानि हो रही है, आप पा रहे हैं की आप कोशिशों के बावजूद मेहनत रंग लाने में विफल है तो आप यह देखें की घर की झाड़ू कहां पर रखी हुई है, अगर वह किसी ख़राब जगह रखी है या फिर आपको पता नहीं तो जान लें। झाड़ू घर की सफाई के काम आती है, यह घर साफ़ करके उसको रहने लायक योग्य बना देती है, उसके बिना काम नहीं चलेगा।

झाड़ू लक्ष्मी मां का प्रतीक है, और इसके व्यवस्था करने से आप सीधा लक्ष्मी माता की देख-रेख करते हैं, घर पे और ऑफिस में। अगर आप उन्नति चाहते हैं तो रोज़ाना रोटियां लें और हो सके तो उनमें थोड़ा घी और मीठा कुछ भी लगा दें, फिर इसको कौवों, कबूतरों और अन्य पंछियों को खिलाएं। आप पाएंगे की यह तरीक़ा हमेशा कारगर रहेगा। आप गाय और कुत्तों को भी खिला सकते हैं। यह सब करने से आप पाएंगे की आपको धन लाभ हो रहा है और आप एक सुखद और सरल एवं अच्छे जीवन की ओर बढ़ रहे हैं।

एक और अच्छा उपाय है की आप शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर जाएं और वहां जाकर गुड़ और चने बांटे, इसके साथ ही प्रतिमाओं के सामने पूजा आराधना अच्छे से करें, आस्था से करें और धुप, दीप एवं अगरबत्ती का प्रयोग करें। इस सब के बाद आप पाएंगे की आपका धार्मिक चीज़ों में खिंचाव थोड़ा बढ़ जायेगा। पर आप अपने कारोबार में वृद्धि भी पाएंगे जो आपका पहला मकसद है।

इस तरह हमने आपके समक्ष कई तरीक़े रखे हैं जिनको इस्तेमाल करके आप लक्ष्मी माँ का आवाहन अपने जीवन में कर पाएंगे। आपको अपने जीवन में पैसा ही नहीं मिलेगा बल्कि शुभ लाभ की प्राप्ति होगी।
इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी

नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय
 2017 और आपका भविष्य  

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team