घर में सुख-शांति और धन-धान्य पाने के लिए करें ये 7 उपाय
Astrology Articles I Posted on 07-02-2017 ,14:41:28 I by: Amrit Varsha
अगर घर में सुख शांति और धन का आगम चाहते हैं तो ज्योतिष द्वारा प्रदत्त 7 प्रभावी उपाय करने चाहिए।
सुबह उठकर सबसे पहले घर की मालकिन अगर एक लोटा पानी घर के मुख्य द्वार पर डालती है तो घर में लक्ष्मी देवी के आने का रास्ता खुल जाता है।
अगर आप चाहते हैं कि घर में सुख-शांति बनी रहे तो हर एक अमावस के दिन घर की अच्छी तरह सफाई करके (बेकार सामान घर में न रखें) कच्ची लस्सी का छींटा देकर 5 अगरबत्ती जलाइए।
महीने में 2 बार किसी भी दिन घर में उपला जलाकर लोबान व गूगल की धूनी देने से घर में ऊपरी हवा का बचाव रहता है तथा बीमारी दूर होती है।
घर में कर्ज व बीमारी कभी समाप्त नहीं होती है तो इससे बचने के लिए इस कोने में एक लाल बल्ब जला दें, जो हर वक्त जलता रहे।
घर में पैसा, सोना और बेशकीमती सामग्री रखने वाली अलमारी का मुंह उत्तर की तरफ रखें, ऐसा करने से घर में लक्ष्मी बढ़ती है।
किसी रोज संध्याकाल में गाय का कच्चा दूध मिट्टी के किसी बर्तन में भरकर बाएं हाथ से घर के सबसे छोटे बच्चे के सिर से सात बार उतारकर चौराहे पर रख आएं या किसी कुत्ते को पिला दें।
घर से किसी भी कार्य या यात्रा के लिए निकलते समय पहले विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद कार्य या यात्रा पर चले जाएं, यात्रा सफल होगी और कार्य जरूर बनेगा।
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017 3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स