अगर आपकी हथेली में भी है ये निशान तो कंगाली में बिताना पड़ेगा जीवन
Astrology Articles I Posted on 07-11-2019 ,15:56:55 I by: vijay
ज्योतिष शास्त्र के अुनसार हथेली पर कुछ निशान शुभ होते है तो कुछ अशुभ।
शुभ निशान होने पर व्यक्ति भाग्यशाली और धनवान बनता है और वहीं अशुभ निशान
वाले लोग जीवन पर कंगाली में बीतता है।
अक्सर देखा जाता है कि कुछ
लोग थोड़े ही प्रयास में हर काम में सफल हो जाते हैं वहीं दूसरी ओर ऐसे भी
लोग हैं जो तमाम प्रयास करने क बाद भी असफल रह जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र
में इसका कारण बताया गया है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर कुछ
निशान शुभ होते है तो कुछ अशुभ। शुभ निशान होने पर जातक भाग्यशाली और धनवान
बनता है। वहीं हथेली पर अशुभ निशान होने पर जातक का जीवन कंगाली में बीतता
है। जानते हैं हथेली पर बने ऐसे ही कुछ अशुभ निशान।
भाग्यरेखाजातक की हथेली पर भाग्यरेखा होना काफी
मायने रखता है। अच्छी भाग्यरेखा बनने से जातक भाग्यशाली होता है जिससे उसके
जीवन में धन-संपदा की कभी भी कमी नहीं होती। यदि किसी व्यक्ति की
भाग्यरेखा कमजोर, टूटी-फूटी या अन्य कोई रेखा उसको काटते हुए जाए तो ऐसा
जातक भाग्यहीन कहलाता है। उस जातक को हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता
है।
जातक के हथेली में सूर्य रेखा का नहीं होनाहस्तरेखा
ज्योतिष के मुताबिक सूर्य रेखा से जातक के मान-सम्मान में वृद्धि होती है।
यदि किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य रेखा न बनी हो तो जातक को उचित
मान-सम्मान प्राप्त नहीं होता है। मेहनत करने के बावजूद भी उसे सफलता नहीं
मिलती।
हथेली पर ज्यादा क्रास का निशान होनाकुछ जातक की
हथेली बिल्कुल स्पष्ट और साफ होती तो कुछ लोगों की हथेली में जरूरत से
ज्यादा क्रास के निशान बने हुए होते हैं। जरूरत से ज्यादा क्रास के निशान
होने से जातक की आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती है।
हथेली में पर्वत में उभार का नहीं होनाअगर
हथेली में यदि सभी पर्वतों में किसी भी प्रकार का कोई उभार नहीं हो तो
जातक बहुत भाग्यहीन कहलाता है। उसका सारा जीवन सुख में व्यतीत होता है।
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष