शिवलिंग पर मीठा कच्चा दूध और साबुत चावल अर्पित करने से मिलती है मनचाही नौकरी
Astrology Articles I Posted on 30-12-2019 ,13:19:37 I by: vijay
यह बात हम सभी जानते है कि हर व्यक्ति अपनी आजीविका के लिए कुछ न कुछ काम
करके पैसे कमाता है। व्यक्ति खुद के लिए और अपने परिवार की रोजी रोटी के
लिए जातक या तो बिजनेस करनता है जिसमे उसको लाभ हो या फिर अच्छी नौकरी की
तलाश करता है। मगर क्या आपको लगता है वर्तमान में अच्दी नौकरी मिलना आसान
है।
अक्सर कई बार देखने को मिलता है कि नौकरी के लिए सांक्षात्कार
तथा लिखित परीक्षा अच्छे से हो जाते है फिर भी नौकरी मिलने में समस्या आती
है। ज्योतिष के मुताबिक, कुंडली के ग्रहों की वजह से ऐसा इसलिए होता है।
पूरा बना हुआ काम बिगड़ जाता है। ज्योतिष के अनुसार, इन उपायों को अपनाने
से नौकरी मिलने के मार्ग में आने वाली समस्याओं का निवारण हो सकता है।
(1) जातक अपने घर में हनुमान जी के उड़ते हुए चित्र की पूजा करने से बेहतर नौकरी की चाहत संपूर्ण होती है।
(2)
अगर आप सांक्षात्कार देने के लिए घर से जा रहे हो तो हमेशा गुड़ चना या
फिर आटे के पेड़े में गुड़ रखकर रास्ते में जो भी गाय दिखाई आए, उसे अपने
हाथों से खिलाने से और गाय पर हाथ फेरने से आपको कोई शुभ समाचार मिलने की
उम्मीद होती है।
(3) नौकरी पाने का सबसे अचूक उपाय यह है कि शुक्ल
पक्ष में हल्दी की 7 साबुत गांठें, 7 गुड़ की डलियां, एक रुपए का सिक्का
लेकर इन सबको किसी पीले कपड़े में बांध लें और उस कपड़े को बिना किसी को
चौराहे में फेंक दें।
(4) मंगलवार को सुबह नंगे पैर पैदल चलकर
हनुमान जी मंदिर जाएं और वहां पहुंचकर उनके सामने पान-लड्डू के पुष्प
चढ़ाएं। यह नित्य 40 दिनों तक करें। इस उपाय से जल्द ही नौकरी मिलने
संभावना है।
(5) अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए हर सोमवार को शिव जी
के मंदिर जाकर शिवलिंग पर मीठा कच्चा दूध और साबुत चावल अर्पित करके भगवान
शिव शंकर से अपने मनचाही नौकरी की इच्छा की बात उनके समक्ष रखें।
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन