इन कामों से लक्ष्मी खिंची चली आएगी, गरीबी रहेगी कोसों दूर
Astrology Articles I Posted on 07-06-2017 ,09:08:13 I by: Amrit Varsha
शास्त्रों के अनुसार अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो प्रतिकूलता भी अनुकूलता
में बदलने लगती है। आइए वास्तुे के अनुसार देखें कुछ खास उपाय-
झाड़ू को कभी भी रसोई घर में न रखें क्योंकि ये आय और अन्न दोनों का सफाया करके व्यक्ति को गरीब बनाता है।
फेंगशुई के अनुसार पानी सम्पत्ति और सौभाग्य के लिए शुभ होता है।
घर में
पानी का लीकेज अच्छा नहीं होता। वास्तु के अनुसार पानी का लीकेज धीरे-धीरे
घर से धन निकलने के समान है इसलिए पानी की लीकेज न होने दें।
नमक घर से नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करके सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने
में मदद करता है, इसलिए सप्ताह में एक बार रात को पूरे घर में नमक छिड़क
दें और सुबह झाड़ू से बुहार कर फैंक दें या नदी में बहा दें।
15 दिन या एक महीने में एक बार नमक के पानी से पोंछा लगा सकते हैं।
रात को बाहर कपड़े सुखाने से कपड़ों पर मृत ‘ची’ का प्रभाव पड़ता है जो ठीक नहीं है।
धूप में कपड़े सुखाने से कपड़ों पर यांग ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है जो शरीर और सौभाग्य के लिए अच्छा होता है।
दरवाजे की ओर पैर या सिर करके सोना ‘चिन’ स्थिति में है जो मृत्यु की सूचक मानी जाती है इसलिए इस स्थिति से बचें।
बीम के नीचे टेबल, पलंग, चूल्हे, डैस्क आदि होने से ‘ची’ बीम के नीचे रहने वालों पर घातक प्रभाव डालती है जिससे व्यक्ति थका-थका और तनावग्रस्त रहने लगता है। इससे छुटकारा पाने के लिए इन वस्तुओं को बीम के नीचे से हटा दें।
शयन कक्ष में पलंग के सामने ड्रैसिंग टेबल या दर्पण न रखें। इससे पति-पत्नी में तनाव पैदा होता है, ड्रैसिंग टेबल इस प्रकार रखें कि उसमें पलंग दिखाई न दे या ड्रैसिंग टेबल के दर्पण को कपड़े से ढंग दें।
घर की सभी खिड़कियां बाहर की ओर खुलनी चाहिएं। इससे घर में बाहर से सकारात्मक ऊर्जा आएगी और घर में सुख-शांति रहेगी।
झाड़ू और पोंछे को खुले में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये घर में आने वाली सकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देती हैं।
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017 करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्दी शादी पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न