देखें, सभी 12 राशि के लोगों का आज का भविष्यफल

मेष: आज आर्थिक मामले थोड़ा परेशान करेंगे। लेन-देन के मामलों में सावधानी रखनी आवश्यक है। कही गलती से नीचा देखना पड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में यद्यपि बढ़ोतरी होगी, परन्तु किसी एक अच्छे व्यक्ति से दूरी बढ़ेगी। घर में आपसी सहमति बनाये रखना मुश्किल हो जायेगा, यद्यपि व्यक्तिगत रिश्तों में समय ठीक चल रहा है और आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले पाने की स्थिति में होंगे। आज पूजा-पाठ में काफी मन लगेगा। चैरिटी के कामों में खर्चा करेंगे और पुराने बकाया काम को तेजी से निपटाने के लिए काम करेंगे। बच्चों के साथ आज कही घूमने-फिरने जाना हो सकता है। दोपहर के बाद घर का वातावरण अचानक बदलेगा और आप आस-पास की यात्रा पर निकल सकते हैं।


वृषभ:
आज समय बड़ा कठिन है और दोपहर तक काफी आर्थिक दबाव रहेगा। उसके बाद आर्थिक स्थितियां सुधरने लगेंगी। कहीं से अचानक धन प्राप्ति हो सकती है। यदि सरकारी दफ्तरों में कोई काम अटका हुआ है, तो उसमें परेशानी बनी रहेगी। कुछ दिनों के लिए इस काम को स्थगित कर दें। किसी विवाद में आप विजय स्थिति में रहेंगे और विरोधियों पर काबू पा लेंगे। आपकी संतान की तरफ से आपको थोड़ी बहुत चिंता है और उनकी किसी भी जिद्द को आप मानने से इंकार कर देंगे। फिर भी संतान के लिये यह समय ठीक चल रहा है और आपको सावधानी से व्यवहार करना है। जीवनसाथी के साथ आपके मधुर संबंध होंगे और उन्हें आप प्रसन्नता में कोई गिफ्ट दे सकते हैं।

मिथुन:
आज का दिन यद्यपि अच्छा है, परन्तु व्यावसायिक यात्राओं को आगे के लिए टाल दें। एक-दो दिन अनिर्णय में गुजरेंगे और आप महत्वपूर्ण निर्णयों को आगे के लिए टाल दे सकते हैं। इन दिनों में लिये हुए किसी भी निर्णय में गलती छुपी हो सकती है। आज संतान की तरफ से थोड़ा परेशान रहेंगे, क्योंकि वे न तो आपका कहना मानेगी और न ही आपकी किसी बात से सहमत होगी। आर्थिक मामले परेशान रखेंगे क्योंकि कर्जा लेने की परिस्थिति है और लाभ उस अनुपात में नहीं हो रहा। घर में कई मामलों को लेकर असहमति चलती रहेगी, परन्तु मन में एक आत्मविश्वास बना रहेगा कि आखिर में सब-कुछ ठीक हो जाये। परिस्थितियां आज कुछ कठिन है और अधिक परिश्रम ही इनसे निकलने का एकमात्र उपाय है।

कर्क: आज साधन सम्पन्नता रहेगी और आवश्यकतानुसार आर्थिक लाभ भी होगा। किसी अन्जानी जगह से लाभ हो सकता है। संतान के परीक्षा परिणाम या उनका व्यापार-व्यवसाय बहुत अच्छा चलेगा और किसी मामले में आशा से अधिक लाभ होगा। भूमि-भवन या वाहन के मामले में एक अच्छा निर्णय ले सकते हैं। आज एक चीज हाथ से निकलेगी और दूसरी चीज हाथ में आयेगी। ऋणों के पुनर्भुगतान में थोड़ी-सी सुविधा बढ़ेगी। शाम के बाद किसी मामले में मन इतना खराब रहेगा कि आप सब तरफ से ध्यान हटाकर पूजा-पाठ पर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे। इन सब के बाद भी आज कोई महत्वपूर्ण और साहसिक फैसला आप ले सकते हैं।

सिंह:
आज का दिन आर्थिक लाभ के दृष्टिकोण से या व्यापार-व्यवसाय को बढ़ाने के दृष्टिकोण से अच्छा जायेगा। साधनों की कमी नहीं रहेगी। यदि आप नौकरीपद हैं, तो थोड़ी ऊंच-नीच झेलनी पड़ सकती है। आर्थिक दृष्टि से जो उपाय आप इन दिनों कर रहे हैं, वे सार्थक सिद्ध होंगे। आज आपकी लोकप्रियता बढऩे का दिन है, परन्तु संतान की तरफ से आपको उपेक्षा मिलेगी। भाई-बहिनों की तरफ से मन दुखी करने वाली कोई वार्ता आ सकती है। आपको दिल बड़ा करके आज का दिन निकालना है क्योंकि शाम तक जितनी कठिन परिस्थितियां रहेगी, उसके बाद का समय काफी अच्छा बीतेगा। कई लोगों से मिलना-जुलना होगा, उनमें से एक-दो आपके व्यवसाय की उन्नति संबंधी बातचीत करेंगे।

कन्या:
मन बहुत भ्रमित सा रहेगा। यह काम करें या वह करें, इसकी प्राथमिकता तय नहीं कर पायेंगे। इन दिनों आप कल्पनाओं की उड़ानों को और लंबी कर देंगे, पर कई ग्रह काफी अनुकूल हैं और आपके काम-काज को साधने लायक परिस्थितियां बन सकती हैं। किसी अधीनस्थ के प्रति भारी असंतोष मन में रहेगा और इसका असर उसके काम-काज पर आयेगा। यदि आप व्यवसाय करते हैं, तो किसी अन्य के कारण समस्या रहेगी।

तुला: आज का दिन समस्याओं से भरा हुआ रहेगा। एक बाद एक समस्या सामने आती रहेंगी। मन अशांत और उखड़ा हुआ रहेगा। समस्याओं का समाधान यद्यपि दिख रहा होगा, परन्तु फिर भी आप धैर्य खो देंगे। घर-परिवार के लोग आज सहयोग करेंगे और शाम को समूह के रूप में उठना-बैठना और खाना-पीना होगा। कपड़े और गिफ्ट इत्यादि पर खर्चा होगा, जोकि आपके मनमाखिक होगा। यदि आप विवाहित हैं, तो आपके जीवनसाथी के लिए समय मध्यम है और उनके नाम से चल रहे व्यापार में आपको लाभ होगा। बाहर की यात्रा का विचार त्याग दें।

वृश्चिक:
आज अच्छे आर्थिक लाभ का दिन है और खर्चा खूब होने के बाद भी आपको पर्याप्त लाभ की सूचना रहेगी। आपका काम विस्तार पा रहा है और बाहर के शहरों से भी आय होना संभव है। किसी सहयोगी के व्यवहार से आपको निराशा होगी। आज काम-काज की वजह से आपकी यश-प्रतिष्ठा काफी बढ़ेगी और विस्तार योजना के तहत कही एक जगह और भी बातचीत होगी। यह वार्ता आगे चलकर लाभ दे सकती है। खाने-पीने में आज बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। खाने-पाने के दूषण से पाचन तंत्र के विकार परेशान करेंगे।

धनु:
आज कठिन परिस्थितियों के बीच में दिन अच्छा जा सकता है क्योंकि आप किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने की प्रक्रिया में चल रहे हैं। किसी पुराने मामले में उधारी वसूल हो सकती है या लाभ का स्तर अचानक बढ़ सकता है। दाम्पत्य जीवन में थोड़ी परेशानियां रहेंगी और आप कोशिश करके उनमें कमी नहीं ला पायेंगे। बाहर की यात्रा लाभ दे सकती है या आपका व्यवसाय किसी अन्य जगह से लाभ दे सकता है। अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपका प्रभाव बढ़ेगा।

मकर: आज किसी एक महत्वपूर्ण मामले को लेकर मति भ्रम रहेगा और अच्छा निर्णय नहीं कर पायेंगे। अत: महत्वपूर्ण निर्णय को कुछ दिन के लिए स्थगित कर दीजिये। आय बढ़ सकती है या आय बढऩे के संकेत मिल सकते हैं। घर-परिवार के मामलों में सहमति बढ़ेगी और किसी एक बात को लेकर घर में गर्मागर्मी होने के बाद भी मामला सुलझ जायेगा। आपके विरोधी परेशान होंगे और आप उनकी बिल्कुल भी नहीं चलने देंगे। संतान के लिए आज का दिन बहुत शुभ है और वे अपनी इच्छा पूरी कर सकेंगे।

कुंभ:
आज का दिन मिश्रित फलों वाला है। आपका प्रभाव बढ़ेगा तथा आज्ञापालन भी बढ़ेगा। मित्र बहुत सहयोग करेंगे, तो शासन पर बैठे लोग भी आपको सहयोग करेंगे। निजी रिश्तों में दिन थोड़ा कठिन है और थोड़े से संदेह की परिस्थितियों से गुजरेंगे। कारोबार तो ठीक चलेगा, परन्तु आर्थिक लाभ के बारे में आप निश्चय नहीं कर पायेंगे कि कितना होगा और कितना नहीं। किसी विवाद के मामले में कोर्ट-कचहरी से या बड़े लोगों से आपको मदद मिल सकती है। संतान की किसी समस्या से आपको उलझना पड़ेगा और बहुत कोशिश करके समाधान आयेगा। यात्रा को स्थगित कर दें।

मीन:
आज महत्वपूर्ण काम बनने का दिन है, परन्तु किसी एक खास मामले में अच्छा निर्णय लेने में बाधा आयेगी। आर्थिक लाभ के लिए जो काम आप कर रहे हैं, उसमें थोड़ा-सा तिकड़म दिखती है, यह आगे चलकर कानूनी परेशानी उत्पन्न कर सकती है। भाग्य बढ़ाने वाली घटनायें शुरू हो सकती हैं। कारोबारी यात्रा लाभ दे सकती है, परन्तु भागदौड़ बहुत ज्यादा होगी। माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी तथा दाम्पत्य जीवन में सामान्य-सी परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। भागीदारी के मामले लाभ देंगे।
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष
 2017 और आपका भविष्य  

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team