आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल

मेष: आर्थिक लाभ के लिए किए जा रहे प्रयासों में कमी आ जाएगी और अनुकूल परिणाम लाने के लिए आपको बहुत प्रयास करने होंगे। आज धन खर्च होने का या हानि हो जाने का अंदेशा है अत: सोच-समझकर कहीं पैसा लगाएं। घर-परिवार के मामले समझदारी के साथ निपटाने की चेष्टा करें। किसी एक व्यक्ति ने भी आलोचना कर दी तो सारा काम बिगड़ जाएगा। निजी रिश्तों को लेकर थोड़ा सावधान होकर काम करें। आपके प्रति अच्छी राय बने, यह बहुत जरूरी है। आपको त्याग के लिए तैयार रहना चाहिए।


वृषभ: निजी रिश्ते को लेकर इन दिनों अत्यधिक संवेदनशील रहेंगे। आप स्वाभिमान के प्रश्न को सामने नहीं लाएं और सहजता के साथ नई परिस्थितियों को स्वीकार कर लें। साझेदारी के मामलों में थोड़ा बहुत तालमेल की कमी रहेगी। आप जिस ढंग से चाहते हैं, काम उस ढंग से नहीं होगा परन्तु काम चलता रहेगा। आज भूमि-भवन के मामलों में कोई नया कदम उठाएंगे। कहीं नीचा नहीं देखना पड़े, ऐसी कोशिश करें। संतान को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे परन्तु इन्हीं परिस्थितियों में नया रास्ता भी निकलेगा।

मिथुुन: आज आपकी आवश्यकताएं बढ़ी हुई हैं और काफी कोशिश के बाद थोड़ा बहुत लाभ नजर आएगा। अपने आसपास चल रहे वातावरण को साधने की चेष्टा करें। किसी खास मामले में आपका दृष्टिकोण सही नहीं है अत: उसमें संशोधन करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। आप जितना अधिक विचार करेंगे, उतना ही कोई नया रास्ता दिखने लगेगा। भूमि-भवन को लेकर मन में साधारण चिंताएं बनी रहेंगी। यात्रा कर सकते हैं परन्तु यात्रा से कोई लाभ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। कोई बनता हुआ सौदा हाथ से निकल सकता है।

कर्क: दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी बल्कि कहीं से अच्छा लाभ होने की सम्भावना भी है। वाहन संबंधी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कुछ खर्चा भी करना पड़ सकता है। आपको सावधान रहकर काम करना चाहिए। व्यावसायिक मामलों में आपके लिए समय अच्छा है, औसत से अधिक लाभ कमाएंगे। भाइयों के साथ मतभेद बने रहेंगे, जितना सहयोग चाहते हैं उतना नहीं मिल पाएगा। यात्रा के लिए समय एकदम अनुकूल नहीं है। पश्चिम दिशा की यात्रा त्याग दें।

सिंह: आज हर तरह से आपका पक्ष मजबूत होगा और सफलता से आपके स्वभाव में भी अंतर आएगा। मुंह से एक भी कड़वी बात निकली तो एक महत्वपूर्ण संबंध खत्म हो जाएगा। कार्यालय में किसी के व्यवहार से आपको परेशानी रहती है तो किनारा कर लेना ज्यादा अच्छा है। बाद में सब ठीक हो जाएगा। पिता के व्यवसाय में लाभ के संकेत हैं परन्तु उनसे आपके विचार मिलना जरूरी नहीं है। आपकी राय आधी मानी जाएगी और आधी नहीं। माता की तरफ से कुछ ज्यादा ही चिंता रहेगी और उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा। आपके किसी छोटे निर्णय की वजह से काफी आलोचना सहन करनी पड़ेगी।

कन्या: खर्चे ज्यादा हैं और लाभ कम। वैवाहिक जीवन में खट्टा-मीठा चलता रहेगा। आज दिनभर तरह-तरह के विचार मन में रहेंगे। आप कुछ नया करने की सोचेंगे परन्तु ऐसा हो नहीं पाएगा। व्यवसाय का नया अवसर मिले या आय का कोई नया स्रोत दिखे तो आपको तुरन्त हां भर देनी चाहिए। आर्थिक परिस्थितियां जैसी हैं, वैसी रहेंगी परन्तु आगे सुधार की उम्मीद है। शत्रु को लेकर आप थोड़ा सतर्क रहेंगे क्योंकि खतरा सिर पर है। ऐसिडिटी या संधिवात से संबंधित परेशानी हो सकती है। दवाइयां लेने में समय की पाबंदी बरतना अच्छा रहेगा।

तुला: आज व्यवसाय संबंधित कुछ निर्णय ले सकते हैं परन्तु बड़े निर्णय या अंतिम निर्णय आज नहीं लें। अभी चन्द्रमा इतने अनुकूल नहीं हैं, इसलिए लोगों का सहयोग लेने में आपको बाधा आएगी। बाहर की यात्राएं हो सकती हैं, खर्चा भी कुछ विशेष होगा। दूसरे शहरों से कोई काम निकल सकता है। आपकी धार्मिक मामलों में रुचि बढ़ेगी और कुछ खर्चा भी कर सकते हैं। घर-परिवार के लोगों आज दोपहर बाद मिलना हो सकता है। किसी निकट रिश्तेदार से सावधान रहें, वो अपना पुराना हिसाब चुकाने की कोशिश कर सकता है। आज शाम के बाद कुछ लोगों से मिलना-जुलना हो सकता है तथा एक दावत में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

वृश्चिक: व्यवसाय के मामले में दिन अच्छा है आपका काम आगे बढ़ेगा। इस समय एक-एक संबंध को बचाये रखना बहुत जरूरी है। खर्चा जुटाने के लिए आप कोई नया कार्य भी हाथ में ले सकते हैं। लाभ होगा परन्तु आपको पता ही नहीं चलेगा। व्यवसाय संबंधी नए निर्णय लेने की आवश्यकता है। आपको अत्यंत गतिशील रहकर निर्णय लेना है। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपकी पूछताछ बढ़ेगी और नया उत्तरदायित्व मिल सकता है। व्यवसाय करते हैं तो काम हाथ में लेने से पहले हानि-लाभ की गणित पहले ही कर लें।

धनु: कामकाज के स्थान पर आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आप असम्भव काम को करने की भी हां भर लेंगे परन्तु आपको आर्थिक सहयोग नहीं मिल पाएगा। लेनदेन का दबाव बहुत ज्यादा रहेगा और पैसे की उपलब्धि इतनी आसानी से नहीं होगी। भूमि से संबंधित मामलों में कठिनाइयां बनी रहेंगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता ज्यादा रहेगी, वे मानसिक रूप से परेशान रहेंगे और व्यवसाय में भी कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा।

मकर: आज का दिन आमतौर से अच्छा जाएगा परन्तु मानसिक परेशानियां भी कम नहीं रहेंगी। धन कमाने के लिए किसी भी षडय़ंत्र का हिस्सा बनना आपको नुकसान दे सकता है। आप अच्छा काम करेंगे तो भी लाभ होगा ही। संतान को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित भी रहेंगे और अपनी कोशिशों को बढ़ा देंगे। अच्छा परिणाम आएगा। एक खास किस्म का मनोवैज्ञानिक भय आपके मन में बना रहेगा, जिसके कारण किसी काम को आप मन से नहीं कर पाएंगे। आज किसी भी गतिविधि में आप शत्रु पर भारी पड़ेंगे। मजबूरी हो तो यात्रा कर सकते हैं परन्तु पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करें।

कुंभ: कामकाज में गतिरोध को लेकर आप परेशान रहेंगे। कोई काम समय पर पूरा नहीं हो रहा है। आपको भरपूर सहयोग मिलेगा परन्तु फिर भी कोई न कोई कमी रह जाएगी। नौकरी करते हैं तो बॉस से संबंध अच्छे रहेंगे, उनसे लाभ मिलेगा। आज आश्वासन मिल सकता है परन्तु लाभ कुछ दिन बाद होगा। निजी रिश्तों में आपको अत्यधिक सावधानी से अपनी बात रखनी चाहिए। स्वाभिमान का प्रश्न बीच में लाए तो आप नुकसान में रहेंगे। आज थोड़ा सा समय मौज-मस्ती में बीतेगा, थोड़ा बहुत खर्चा करेंगे और सुविधाएं जुटाएंगे। छोटी यात्रा का कार्यक्रम बनेगा या स्थानीय भागदौड़ भी हो सकती है। इससे आपके काम भी निकलेंगे और आगे की कार्यनीति भी तय होगी।

मीन: चन्द्रमा अनुकूल नहीं हैं, इसलिए यात्रा कार्यक्रम त्याग दें। घर-परिवार में कोई सामूहिक कार्यक्रम हो सकता है या मित्रों के साथ मिलना-जुलना और खाना-पीना हो सकता है। जीवनसाथी के लिए विशेष समय है और वे कोई विशेष काम को अंजाम दे सकते हैं। थोड़ी सी व्यावसायिक होशियारी दिखाएंगे तो परिस्थितियां नियंत्रण में आ जाएंगी। व्यवसाय में विरोधी लोगों के विपरीत रुख के बाद भी आपकी स्थिति ज्यादा अच्छी रहेगी और आप अच्छी स्थिति रहेंगे। साझेदारी में अधिक लाभ हो सकता है परन्तु आपको बहुत ही सावधानी के साथ अपना काम भी करना है और अपनी शर्तों को भी बनाए रखना है। दोपहर बाद कोई साहसी निर्णय लेना पड़े तो आप ले सकते हैं, बाद में सबका समर्थन मिल जाएगा।


ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय
ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब
क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team