आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें..

मेष: आज का दिन लाभप्रद बना है। किसी स्रोत से अचानक अच्छे लाभ की उम्मीद हो जाएगी। आज काम-काज की गति अच्छी रहेेगी और अन्य लोगों से सहयोग ले पाएंगे। दूर के शहरों से भी लाभ प्राप्ति हो सकती है। जिन मामलों से कोई खास प्राप्ति नहीं होनी है, उन्हें आपको त्याग देना चाहिए। कानूनी मामलों में या पर-प्रपंच में आपको ज्यादा रुचि नहीं लेनी चाहिए क्योंकि यह समस्या उत्पन्न करेंगे। सरकारी कार्यालयों में या किसी राजनेता से आपको समर्थन मिल सकता है। भागीदारी के मामले अच्छे जाएंगे और आपके काम-काज का पर्याप्त विस्तार होगा। किसी गुप्त स्रोत से धन मिलने की संभावना है परंतु ऐसा कार्य नहीं करड्डें जिससे कि कोई लाछंन आएं।


वृषभ: आज दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है। इसे व्यावसायिक यात्रा में बदल लेंगे तो लाभ ही होगा। आपकी कार्य-प्रणाली को लेकर थोड़ी बहुत आलोचना सामने आएगी। आपको बहुत संवेदनशील होने की आवश्यकता नहीं है। कुछ क्रोध की मात्रा भी अधिक रहेगी जिसके शाम तक रहने की आवश्यकता है। दैनिक आय बढ़ सकती है परंतु कोई छोटा-मोटा नुकसान भी हो सकता है। संतान के व्यवहार में अनिश्चिता रहेगी और उसका उद्देश्य समझ नहीं पाएंगे। माता-पिता दोनों का समय ठीक है और आपके उनसे संबंध मधुर बने रहेंगे। दैनिक कार्यक्रम में थोड़ा सा परिवर्तन करना पड़ सकता है।

मिथुुन: स्वास्थ्य का पाया थोड़ा बहुत नरम रहेगा। मानसिक रूप से भी थोड़ा परेशान से रहेंगे। आपको अपने विरोध में कही गई बातें पसंद नहीं आएंगी और तीव्र प्रतिक्रिया दे सकते हैं। आर्थिक दबाव यथावत रहेगा और खर्चों को भी आप नहीं रोक पाएंगे। व्यर्थ के खर्चे बहुत होंगे। संातन को लेकर जो योजनाएं चल रही हैं वे ठीक हैं और आप उन पर आगे काम करेंगे। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा और जीवनसाथी के नाम से किए जा रहे काम में लाभ हेागा। सरकारी लोग या आपके बॉस दोनों ही आप पर कृपालु रहेंगे।

कर्क: आज यात्रा का निषेध करें क्योंकि चंद्रमा अनुकूल नहीं हैं परंतु दैनिक कामकाज की गति में तेजी आएगी और आप उचित निर्णय ले पाएंगे। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। इस कारण से व्यावसायिक लाभ में बढ़ोत्तरी होगी। आपके अधीनस्थ लोग बहुत अच्छा कार्य करके देंगे और यदि नौकरी करते हैं तो बॉस से अच्छे संबंध बने रहेंगे। लाभ के बाद भी आर्थिक दबाव बना रहेगा परंतु फिर भी आप किसी का लेन-देन ठीक करने में सफल हो जाएंगे। पिता के लिए थोड़ा सा चिंताजनक समय है। आप उनके ऊपर पूरा ध्यान दें और उनके मन की बातों को समझने की चेष्टा करें। माता के लिए समय ठीक है और उन्हें कहीं से गिफ्ट इत्यादि मिल सकती है।

सिंह: आज समय शुभ हो रहा है जिससे आपको दैनिक लाभ में बढ़ोत्तरी होगी। भागीदारी के मामलों में भी अच्छा काम होगा। किसी अन्य स्थान की यात्रा करनी पड़ सकती है, इसका व्यवसाय से संबंध होगा। संतान के लिए आज का दिन अच्छा है। संतान के व्यवसाय में भी लाभ होगा। किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर आप मित्रों की राय ले लें जो कि आपकी कार्यप्रणाली में परिवर्तन से संबंधित है। पूजा-पाठ का समय थोड़ा सा बढ़ेगा और आपको उसी की आवश्यकता पड़ेगी। किसी खास बात को लेकर जो मन में उत्साह चल रहा है, उसका शानदार परिणाम आने ही वाला है।

कन्या: व्यवसाय में संकेत अच्दे मिल रहे हैं। किसी महत्वपूर्ण विषय पर आप अच्छा निर्णय लेंगे जिसके कारण आपके कार्य-व्यवहार में अंतर आने वाला है। आपकी लोकप्रियता में बढ़ोत्तरी होगी। घर में सुख-सुविधा के साधन मिलेंगे और बहुत सारे नए लोग आपसे संपर्क करेंगे। माता के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ जाने वाला है, जब उनका मान-सम्मान बढ़ेगा और मित्र व रिश्तेदार मिलेेंगे। जेवर, कपड़े इत्यादि का लाभ भी हो सकता है। खर्चा तो कुछ ज्यादा होगा चूंकि आप खुशी-खुशी करेंगे इसलिए सब प्रसन्न रहेंगे।

तुला: घर-परिवार में खुशी का माहौल होगा, कई नए लोगों से मिलना-जुलना होगा। काम से कुछ अवकाश भी मिलेगा। व्यवसाय के सिलसिले में कुछ नए कदम उठा सकते हैं, इससे लाभ होगा। यदि नौकरी करते हैं तो भी अच्छा रहेगा। बॉस आप पर भरोसा करेंगे और आपको प्रशंसा मिलेगी। घर में जरूर कुछ अप्रिय वातावरण रहेगा परंतु आपको बहुत सावधानी से ही अपना काम करना होगा। कोई आकस्मिक अर्थ-लाभ हो सकता है परंतु उसके लिए आपको पहले प्रयावस करने होंगे। जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हो सकती है अत: ध्यान देना आवश्यक है।

वृश्चिक: आज का दिन अत्यंत व्यस्त जाएगा, कार्यभार लगातार बढ़ रहा है। मंगल आपके कार्यों को विस्तार देना चाहते हैं परंतु साधनों का अभाव चल रहा है। आर्थिक दबाव बना रहेगा, लाभ भी होगा तो खर्चा भी होगा। किसी एक खास स्रोत से कुछ प्राप्ति के अवसर हैं। आप जितना अधिक श्रम करेंगे उतनी ही प्राप्ति होगी। खाली बैठ गए तो सब-कुछ ठप्प हो जाएगा। बाहरी स्रोतों से आय बढ़ेगी। घर में सबके बीच में संतुलन बनाए रखने में बड़ी दिक्कत आएगी। साझेदारी में आपको बहुत संयत व्यवहार रखना होगा, तभी लोगों से काम लें पाएंगे। जो अविवाहित हैं और जिनके प्रेम संबंध हैं उन्हें अपने मन की बात शीघ्र ही कह देनी चाहिए।

धनु: समय लाभ का बना है और आपको अपने अनुमान के अनुसार ही लाभ प्राप्ति होगी। जिनसे चाहेंगे उनसे ही सहयोग मिल जाएगा। इन दिनों ख्याति बढ़ेगी परंतु आपको सोच-समझकर नया संपर्क स्थापित करना होगा। बाहर की यात्राएं होंगी और उनसे पर्याप्त लाभ होगा। भाई-बहिनों का अच्छा समय है और इन दिनों मित्रों के साथ सहयोग बढ़ेगा, खर्चे यथावत रहेंगे, उनमें कोई कमी नहीं आएगी। आर्थिक दबाव बढ़ता ही जाएगा और इसका कोई स्थायी उपाय सोचना ही पड़ेगा।

मकर:
समय आपके पक्ष का बना है। आपकी निश्चित योजना के अनुसार लाभ की मात्रा बढ़ेगी और थोड़ा बहुत तिकड़म से भी कमा लेंगे। पिता के कामकाज में भी बहुत सुधार आ रहा है और उन्हें लाभ होगा। उनके प्रभाव में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के लिए भी समय शुभ चल रहा है परंतु उनके स्वास्थ्य में नरमी बनी रहेगी। इस समय धार्मिक कामों में रुचि बनी रहेंगी और तीर्थ यात्रा करनी पड़ सकती है। जेवर, वस्त्र इत्यादि में खर्चें की योजना बनेगी। संतान किसी कारण से मन ही मन नाराज सी रहेगी, अच्छा हो उसका कारण आप ही ढूंढ लें।

कुंभ: समय लाभ का बना है। आपका प्रभाव आज तेजी से फैलेगा और आपके काम-काज में व्यवधान के बाद भी यश-प्रशंसा मिलेगी। आज कोई नया अवसर मिल सकता है जिसे लपकने में आप बिल्कुल भी देरी नहीं करेंगे। नए लोग मिलेंगे और भविष्य के लिए अच्छा आश्वासन मिलेगा। जीवनसाथी के नाम से जो भी काम-काज चल रहा है, उसमें आपको लाभ हो सकता है। अगर अविवाहित हैं और विवाह संबंध की बात चल रही है तो गंभीर हो जाएं, समय अच्छा चल रहा है। काम-काज के विस्तार को लेकर आप सभी से चर्चा करेंगे और कोई अच्छा समाधान निकल जाएगा, आर्थिक मदद भी हो जाएगी और आपका अपना लाभ ही पर्याप्त होगा।

मीन: यह समय आपके पक्ष का बना है यद्यपि अवरोध भी चलते ही रहेंगे। इन दिनों काम-काज की गुणवत्ता काफी अच्छी है और आप इसके कारण लाभ की स्थिति में भी आ जाएंगे। आज किसी विशेषज्ञ से मुलाकात हो सकती है जो आपके सामान्य कार्यक्रम में परिवर्तन करा सकते हैं। बाहरी यात्रा ना करें और व्यक्तिगत रिश्तों में भी थोड़ा सा सावधानी से काम लें, कोई कड़वाहट मन में आ सकती है। संतान को लेकर थोड़ी बहुत चिंताएं हैं, वे दूर नहीं होगी। धार्मिक मामलों में रुचि बढ़ेगी और थोड़ा बहुत दान-धर्म भी करेंगे। आज थोड़ा सा समय पढऩे-पढ़ाने में भी देंगे। दैनिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी।


इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा
इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी

पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team