होली दहन की लपट बताती है, कैसा रहेगा आने वाला वर्ष
Astrology Articles I Posted on 26-02-2018 ,14:26:04 I by: vijay
शकुन शास्त्र में होलिका दहन के समय वायु प्रवाह की
दिशा से जन जीवन पर पडने वाले प्रभावों का फलित निर्णय किया जाता है तथा
आगामी वर्ष कैसा रहेगा, इसका निष्कर्ष भी निकाला जाता है।
दिशा के अनुसार होली की लौ (झल) का फलाफल शकुन शास्त्र में इस प्रकार बताया गया है।
पूर्व दिशा की ओर - सुखद
आग्नेय की ओर - आगजनी कारक
दक्षिण दिशा की ओर - दुर्भिक्ष एवं पशु पीडाकारक
नैऋत्य - फसल हानि
पश्चिम - सामान्यतया तेजीप्रद
वायव्य - चक्रवात, पवनवेग, आंधीकारक
उत्तर एवं ईशान कोण में - मेघगाज, अच्छी बारिश की सूचक
चारों
दिशाओं में धूमने पर - संकट का परिचायक।
होली की झल ऊंचे आकाश को जाए तथा वायु शांत हो तो उत्पाद सूचक है।
यदि इस दिन मेघ गाज, बारिश, आंघी तथा तेज वायु वेग हो, तो आगामी वर्ष में
धन-धान्य, गल्ला, कार्य व्यवसाय तथा व्यापार में लाभ होता है।
रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्कार
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय