होली दहन की लपट बताती है, कैसा रहेगा आने वाला कल
Astrology Articles I Posted on 08-03-2017 ,09:37:51 I by: Amrit Varsha
शकुन शास्त्र में होलिका दहन के समय वायु प्रवाह की दिशा से जन जीवन पर पडने वाले प्रभावों का फलित निर्णय किया जाता है तथा आगामी वर्ष कैसा रहेगा, इसका निष्कर्ष भी निकाला जाता है।
दिशा के अनुसार होली की लौ (झल) का फलाफल शकुन शास्त्र में इस प्रकार बताया गया है।
पूर्व दिशा की ओर - सुखद
आग्नेय की ओर - आगजनी कारक
दक्षिण दिशा की ओर - दुर्भिक्ष एवं पशु पीडाकारक
नैऋत्य - फसल हानि
पश्चिम - सामान्यतया तेजीप्रद
वायव्य - चक्रवात, पवनवेग, आंधीकारक
उत्त र एवं ईशान कोण में - मेघगाज, अच्छी बारिश की सूचक
चारों दिशाओं में धूमने पर - संकट का परिचायक।
होली की झल ऊंचे आकाश को जाए तथा वायु शांत हो तो उत्पाद सूचक है। यदि इस दिन मेघ गाज, बारिश, आंघी तथा तेज वायु वेग हो, तो आगामी वर्ष में धन-धान्य, गल्ला, कार्य व्यवसाय तथा व्यापार में लाभ होता है।
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय