मंदिर जाने से होते है अदभुत फायदे , आइए जानते है...

दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो मंदिर न जाता हो। कभी ना कभी, किसी रोज हर कोई मंदिर जाता ही है। हिंदू धर्म के मुताबिक, मंदिर जाने से मन को शांति मिलती है इसके अलावा मंदिर जाने के बहुत फायदे होते है। बहुत से लोग भगवान से मिलने जाते है। कुछ भक्ति में शक्ति खोजते हैं तो कोई आस्था का रास्ता। देश में सदियो से मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करने की परंपरा चली आ रही है, जो आज तक लोग उसे निभा रहें है।


शास्त्र व विज्ञान के मुताबिक, मंदिर में जाना धार्मिक कारण तो है ही लेकिन साथ ही साथ इसका साइंटिफिटक कारण भी बनता है जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। जी हां, मंदिर जाने के अदभुत फायदे होते है। आइए जानते है।

दिमाग होता है एकाग्र...
जब हम मंदिर जाते हैं तो वहां पर भगवान की प्रतिमा के दर्शन करते हैं जिससे हमारा दिमाग कुछ समय के लिए एकाग्र की अवस्था में हो जाता है। और हमारे दिमाग के खास हिस्से पर दवाब पड़ता है। इससे व्यक्ति का कॉन्सेंट्रेशन निरंतर बढ़ता रहता है।

मंदिर में लगे घंटे की आवज...
मंदिर में भगवान के दर्शन के दौरान हम वहां पर लगे घंटे और घडियाल भी बजाते हैं जिसकी आवाज कुछ समय के लिए हमारे कानों में गूंजती रहती है। इस आवाज से हमारे शरीर के कुछ अंग एक्टिव हो जाते हैं जिससे ऊर्जा लेवल बढ़ जाती है।

भगवान की आरती...
मंदिर में भगवान की आरती का धार्मिक महत्व के साथ वैज्ञानिक महत्व भी होता है। आरती से दिमाग अच्छे ढंग से काम करने लगता है और तनाव दूर होता है।

मंदिर में ताली बजाना...
मंदिर में पूजा के दौरान हम हाथ की दोनों हथेलियों और उंगलियों को मिलाकर तालियां बजाते रहते हैं जिससे इन पर बने प्वॉइंटस पर दवाब बढ़ता है। इससे बॉडी अच्छी तरह से काम करते है और हमारी इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होती है।

मंदिर में हवन और आरती...
मंदिर में हर समय हवन और आरती होती रहती है जिसके कारण से हवा में मौजूद बैक्टीरिया खत्म होती है और शुद्ध् हवा हमारे फेफड़ों तक पहुंचती है जिससे वायरल इंफेक्शन का खतरा कम रहता है। मंदिर में मौजूद कपूर और हवन का धुआं बैक्टीरिया खत्म करता है। इससे वायरल इंफेक्शन का खतरा भी टलता है।

मंदिर के अंदर नंगे पैर प्रवेश करना...
मंदिर के अंदर प्रवेश करते समय हम नंगे पैर रहते हैं। मंदिर में नंगे पैर चलने और परिक्रमा करने के कारण पैरों में मौजूद प्रेशर प्वाइंटस पर दवाब पड़ता रहता है जिससे हाई ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।
3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team