हरियाली तीज सुहागिनों का बड़ा पर्व, ऐसे करें मां पार्वती-शिव जी की पूजा...
Astrology Articles I Posted on 30-07-2019 ,13:00:20 I by: vijay
सावन
(Sawan 2019) का महीना (Sawan Ka Mahina) भगवान शिव (God Shiva) का प्रिय
है। इस पूरे महीने में लोग भगवान शिव की पूजा करते है। सावन का महीना शुरू
होते ही त्यौहारों की झड़ी लग जाती है। एक ओर जहां सावन में शिव जी की
कृपा पाने के लिये लोग व्रत और पूजा करते हैं वहीं, सुहागिनों का प्रिय
त्यौहार हरियाली तीज (Hariyali Teej 2019) भी मनाया जाता है। हरियाली तीज
का त्योहार सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को पड़ता है।
बता
दें, इस बार हरियाली तीज 3 अगस्त, शनिवार को है। महिलाओं के लिये
यह व्रत खास महत्व रखता है। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र
और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा करती
हैं।
वह इस दिन हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचा कर झूला झूलती हैं। यह
एक तरह का रिवाज है जो सदियों से कायम है। हरियाली तीज के बाद 1 सितंबर को
हरितालिका तीज मनाई जाएगी। हरियाली तीज की पूजा विधि और इसे मनाने के
तरीके के बारे में आइए जानते है।
हरियाली तीज में पार्वती जी के श्रृंगार के लिए जरूरी सामग्री... चूडियां,
सुहाग पूड़ा, कुमकुम, कंघी, सिंदूर, बिछुआ, मेहंदी, महौर, खोल, , सुहागिन
के श्रृंगार की चीजें। इसके अलावा श्रीफल, कलश,अबीर, चंदन, तेल और घी,
कपूर, दही, चीनी, शहद ,दूध और पंचामृत आदि।
हरियाली तीज की पूजा विधि...हरियाली तीज के दिन महिलाएं सुबह स्नान करने के बाद सोलह श्रृंगार कर निर्जला व्रत रखती हैं।
पूजा
करने के लिये महिलाएं सबसे पहले किसी मंदिर या खुले स्थान पर एकत्रित
होकर मां पार्वती की प्रतिमा को रेशमी वस्त्र और गहने से सजाती हैं।
इसके बाद अर्धगोले का आकार बनाकर मां की मूर्ति बीच में रख कर पूजा की जाती है।
इन्हीं महिलाओं में एक महिला सभी को कथा सुनाती है।
जिसके बाद महिलाएं मां पार्वती से पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
उसके बाद सुहागिन महिलाएं अपनी सास के पांव छूकर उन्हें सुहागी देती हैं।
इस दिन सुहागिन महिलाओं के मायके से मिठाइयां तथा श्रृंगार का सामान आता है।
ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017