24 जून से हैं गुप्त नवरात्र, राशिवार करें ये उपाय किए तो नहीं रहेगी दौलत और शोहरत की कमी

पंडित विशाल शर्मा, वीआईपी महाराज, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर , दौसा


आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा रविवार, 24 जून को गुप्त नवरात्र शुरू हो रहे हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार साल में चार नवरात्र होते हैं। साल के प्रथम मास चैत्र शुक्ल में प्रथम नवरात्र होते हैं, जो वासंती नवरात्र कहलाते हैं। आषाढ़ शुक्ल में गुप्त नवरात्र होते हैं। इन नवरात्रों में राशि के अनुसार यदि कुछ खास उपाय करने से दौलत, शोहरत की कोई कमी नहीं रहती है।


मेष: इस राशि वाले जातक स्कंदमाता की आराधना करें एवं दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
वृषभ: ये लोग मां गौरी की पूजा करें और ललित सहस्त्रनाम का पाठ करें। इस उपाय से इन्हें अवश्य ही लाभ होगा।
मिथुन: देवी यंत्र की स्थापना कर मां ब्रह्मचारिणी की उपासना करें।
कर्क: इस राशि वाले लोग मां शैलपुत्री की आराधना करें और लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें।
सिंह: मां कूष्मांडा की पूजा करने से आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी। इस राशि वाले मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करें।
कन्या: मां ब्रह्मचारिणी की उपासना करें और लक्ष्मी यंत्र की स्थापना कर मां लक्ष्मी के मंत्रों का उच्चाोरण करें।
तुला: आपको महागौरी की पूजा से अवश्य ही लाभ होगा। इसके साथ ही काली चालीसा का भी पाठ करें।
वृश्चिक: इस राशि वाले लोग स्कं‍दमाता की पूजा करें और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
धनु: आपको मां चंद्रघंटा की आराधना से लाभ होगा एवं इनके मंत्रों का जाप करें।
मकर: आपको मां कालरात्रि की पूजा से शुभ फल प्राप्त होंगें। नर्वाण मंत्र का जाप आपके लिए अच्छा रहेगा।
कुंभ: मां कालरात्रि की पूजा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी एवं साथ ही देवी कवच का पाठ भी करें।
मीन: आपको मां चंद्रघंटा की आराधना से लाभ होगा। हल्दी की माला से मां बगुलामुखी के मंत्रों का उच्चारण करें।
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय
केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team