इन कामों को करने से होती है मां लक्ष्मी नाराज
Astrology Articles I Posted on 27-11-2016 ,22:14:33 I by: Amrit Varsha
जिन लोगों पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है, उनके पास धन की कमी कभी नहीं रहती लेकिन कुछ लोग ऐसे काम कर बैठते हैं कि मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। भूलकर भी कभी ये काम नहीं करें-
कहते हैं कि लक्ष्मी उनके पास ही होती है जो अनुशासित जीवन जीते हैं। मसलन सूर्योदय के पश्चात और सूर्यास्त के बाद सोने वालों का लक्ष्मी कभी भी साथ नहीं देती।
जहां सुबह उठते ही सफाई होती है वहां लक्ष्मीस का वास होता है। कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद घर में झाडू नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी घर में नहीं टिकती।
मंगलवार, बृहस्पतिवार और रात के समय भूलकर भी नाखून नहीं काटने चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से उम्र और धन की हानि होती है।
रात को कभी भी रसोईघर में जूठे बर्तन न छोडें। ऐसा करना मां लक्ष्मी को कभी रास नहीं आता। गृहणि गृहलक्ष्मी के समान होती है उसे रसोईघर को साफ करके ही सोना चाहिए।
झाडू को मां लक्ष्मी का सूचक माना जाता है इसलिए इसे कभी पैर लगाना, उलांघना नहीं चाहिए।
घर की बहू को देवी लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है इसलिए उसका अपमान करना और उनको अपशब्द कहने से लक्ष्मी माता रुष्ट हो जाती हैं।
कभी भी जूते, चप्पल पहनकर भोजन न करें। भोजन करते समय जूठे मुंह से पढ़ना भी नहीं चाहिए।
प्रज्वलित दीप को भूलकर भी फूंक देकर न बुझाएं।
शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के समय किसी को पैसे उधार देने से मां लक्ष्मी रूष्ट हो जाती हैं। सूर्यास्त के समय किसी को पैसा देने से घर में व व्यापार में बरकत नहीं रहती।