रखते हैं मनचाहा जीवनसाथी की चाह तो भूलकर भी नहीं करें ऐसा

हर इंसान चाहता है कि उसे मनचाहा जीवनसाथी मिले और इसके लिए वह लाख जतन करता है। लेकिन बहुत बार ऐसा हो नहीं पाता है और इस बात का सभी को अफसोस होता है। लेकिन अगर आप फेंगशुई के उपाय करें तो उसमे इसका समाधान है। फेंगशुई ज्योतिष के मुताबिक, ऐसे कुछ टिप्स है जिन्हे अपनाकर आप मनचाहा जीवनसाथी पा सकते हैं।


फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, इन टिप्स को अपनाने के बाद आपके अंदर पोजिटिव एनर्जी आना शुरू हो जाएगी और उसके बाद आप जैसा पार्टनर चाहते हैं आपको वैसा ही व्यक्ति आसानी से मिल जाएगा। फेंगशुई के उन टिप्स के बारे में आइए जानते है।

फेंगशुई शास्त्र के मुताबिक, बेडरूम में अगर सिंगल चेयर, सोफा आदि रखा है तो उसे जोड़े में रखना चाहिर और सिंगल चेयर का मतलब है कि आपको अकेले रहना पसंद है इस वजह से जोड़े में सामना रखे।

कहा जाता है अपने कमरे के दक्षिण-पश्चिम दीवार को लाल रंग से कलर करवाना चाहिए क्योंकि यह दीवार आपके रिलेशनशिप के लिए महत्वपूर्ण होती है और आपके लिए प्यार लाती है।

कहते हैं बेडरूम में डूबते सूरज की तस्वीर और पोस्टर नहीं लगानी चाहिए क्योंकि यह आपके अंदर नेगेटिव एनर्जी पैदा करेगा और इससे आप नेगेटिव ही रहेंगे।

कहा जाता है बेड और दीवार के बीच सही गैप होना चाहिए, जिससे आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं है और सोते समय आपका सिर कहां रहना चाहिए, इसके लिए फेंगशुई एक्सपर्ट से सलाह लेना जरुरी माना जाता है।

फेंगशुई शास्त्र के मुताबिक, सोते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपका पैर दरवाजे की ओर न हो क्योंकि इससे आपको आपका मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिलता।

नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team