वार्षिक राशिफल-2017-मिथुन : उतार-चढाव के बावजूद यादगार रहेगा साल

अगर ग्रहों की चाल और पूर्व में की गई मेहनत को साथ मिलाए तो यकीनन यह साल आपके जीवन के लिए काफी यादगार साबित हो सकता है। साल का मध्य भाग में आपके बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे और साल के आखिर में आय के नए स्रोत भी मिल सकते हैं। साल के शुरुआती दिनों में दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाइयां हल हो जाएंगी। प्रोपर्टी या शेयर बाजार में निवेश करना लाभदायक हो सकता है लेकिन अच्छी तरह जांच परखने के बाद ही कुछ करें। जो लोग इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मीडिया से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह साल अच्छा परिणाम देने वाला रहेगा।


करियर: नौकरीपेशा को मिलेगा मान-सम्मान, छात्रों को मिलेगी बडी सफलता

शनि के आठवें भाव में गोचर करने से काम में भले ही धीमी गति रहे लेकिन काम होंगे पूरे। संभावना है कि नौकरी या व्यावसायिक कार्यों के चलते दूर जाना पड़े। व्यापार का विस्तार करने से पहले जोख़िम होने की आंशका होने पर धैर्य से काम लें। साल के मध्य से आपके बिगड़े हुए कार्यों के फिर से बनने का योग है। सरकारी नौकरी के योग भी हैं बशर्ते शनि कोई कुप्रभाव नहीं दे। ऐसे में शनिवार के व्रत और शनिदेव को तेल चढाना ठीक रहेगा। नौकरी में आपको मान-सम्मान, प्रमोशन व तरक़्क़ी मिलने की संभावना रहेगी। छात्रों को शिक्षा में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है।

प्रेम प्रसंग और विवाह: कुंवारों को मिलेगा जीवनसाथी
आपके प्रेम सम्बन्धों में ख़ुशियां बढ़ने के संकेत हैं। आपके मित्रों की संख्या में इज़ाफा संभव है। जो लोग तन्हा जिंदगी गुज़ार रहे हैं उनकी समस्या का समाधान इस माह हो सकता है। जीवन-साथी के साथ मतभेद उत्पन्न होने की संभावनाएं रहेंगी। प्रेम प्रसंगों के मामले में समय आपके हक़ में दिख रहा है। यदि आप किसी विशेष व्यक्ति की तरफ आकर्षित हुए हैं तो प्रेम प्रस्ताव रखने के लिए मार्च से जुलाई बेहद उत्तम रहेगा। जीवनसाथी की और आपका लगाव दिन-प्रतिदिन बढ़ेगा। प्रेम जीवन के मामले में नए मित्र बनाने के योग बने हुए हैं। प्रेमी के लिए पर्याप्त समय निकालने में आप सफल रहेंगे।

आर्थिक पहलू: ज्यादा खर्चे पर लगाएं लगाम

मिथुन राशि के जातक इस साल ज्याीदा खर्च करने से बचें। अपनी विलासिता पर लगाम लगाएं अन्यथा आर्थिक समस्याएं गहरा सकती है। बहुत सी ज़िम्मेदारियों को निभाने में आपके धन का व्यय होगा। वर्ष के दूसरे भाग से आपके बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होगा। पैसों की थोडी तंगी जुलाई के बाद सामान्य होने लगेगी। धन कमाने के काफी अच्छे अवसर मिलने की संभावनाएं हैं। आर्थिक स्थिति में मजबूती होगी व अनेक स्त्रोतों के माध्यम से धन मिल सकता है। लक्ष्‍मीजी को चिरकाल तक अपने पास रखने के लिए कुबेर मंत्र का जाप करें और श्री यंत्र की लगातार 21 शुक्रवार पूजा करें। इससे न केवल पैसों की बचत भी दिखेगी वहीं आमदनी के स्रोत भी बढते रहेंगे।

परिवार: भाई-बंधुओं से मन-मुटाव की आशंका
इस राशि के जातकों को इस साल परिजनों से बेहद प्यामर और दुलार मिलगा। दोस्तों का आपको भरपूर साथ मिल सकता है। वे आपके व्यवसाय में मददगार साबित हो सकते हैं। लेकिन सगे भाई-बंधुओं से कुछ मन-मुटाव रहने की संभावना है। इसी वजह से कुछ तनावपूर्ण स्थितियां पैदा हो सकती हैं। इस साल आपके अपनी माँ के साथ सम्बन्ध अच्छे रहेंगे, हो सकता है की अगस्त महीने से पहले उनकी सेहत सही न हो लेकिंन उसके बाद सुधार होगा। पिताजी व्यवसाय करते हैं तो उन्हें उसमें सफलता मिलेगी और अगर नौकरी करते हैं तो उसमे भी सफलता मिलेगी। जीवनसाथी से अच्छी् पटेगी, सितम्बर-अक्टूबर में किसी तीसरे को लेकर तनाव हो सकता है, इसमें कोताही ना बरतें और सयंम से काम लेते हुए समय को साधें।

स्वास्थ्य: अपनी सेहत पर दें खास ध्यान
 हैल्थ के लिहाज से साल थोडा परेशानी देता नजर आ रहा है। जातक पीठ दर्द, जननांग, कंधे, लीवर, किडनी जैसी समस्याओं से परेशान हो सकता है। बेहतर होगा कि अपने स्वास्य्कता का विशेष ध्यान रखें, नियमित व्यायाम, योग और पौष्टिक आहार का सेवन करने से आप रोगों पर काफी हद तक काबू पा सकते हैं। अच्छीं हैल्थ  के लिए वर्ष में एक बार सभी देवों को संकल्पित कर यज्ञ भी करवा देंगे तो भी कई बीमारियों में राहत पाई जा सकती है। एक बात और... प्रतिदिन 6 घंटे की नींद पूरी लें और सुबह की सैर भी करें। आप बुरे स्वास्थ्य से दूर रहेंगे।

शुभ अंक : 9, 11, 56, 21, 69 और 2 अंक आपका भाग्योददय में मददगार होंगे।
शुभ रंग: आपके लिए पीला, तोतैया, हरा और लाल रंग शुभ हैं।
प्रभावी उपाय : बृहस्पति वर्ष के आरम्भ में आपके चतुर्थ भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानी सितम्बर तक इसी भाव में बने रहेंगे। कई कामों में होगा लाभ। गाय को चने की दाल खिलाने और गुरुवार को व्रत रखना ठीक रहेगा।
अच्छा समय: शनि वर्ष के आरम्भ में छठे भाव से सप्तम भाव में चला जायेगा लिहाजा आपको बडा लाभ मिल सकता है। विदेश गमन के भी योग हैं।
काम की सलाह: पूरे वर्ष गणेश मंत्र का जाप प्रतिदिन 108 बार सुबह के समय शुद्ध घी का दीया जलाकर करें तो लाभ होगा। मंत्र है - “ऊँ गं गणपतये नम:”। गाय को हरी साग-सब्जियाँ खिलाना आपके लिए अच्छा रहेगा।
वार्षिक राशिफल-2017: वृष: बन रहे बडी सफलता मिलने के योग

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team