नए साल पर जरूर करें ये 5 काम, मिलेगी हर तरफ सफलता
Astrology Articles I Posted on 13-12-2018 ,16:21:08 I by: vijay
साल 2018 समाप्त होने जा रहा है। सभी लोग 2019 का स्वागत करने के लिए तैयार
है। नए साल को लेकर लोग कई प्रकार के संकल्प लेते है। जिस तरह सुबह की
अच्छी शुरुआत से पूरा दिन अच्छा रहता है, ठीक उसी तरह साल का पहला दिन शुभ
हो तो पूरा साल अच्छा हो सकता है। हर कोई नए साल में खुशहाली और तरक्की की
उम्मीद कर रहा है। ऐसे में अगर नए साल की शुरुआत में कुछ उपाय कर लिए जाएं
तो पूरा साल शुभ हो जाएगा।
आज हम आपको बताएंगे कि साल के पहले दिन कौन से उपाय करने से बनेगा आपका भाग्य अच्छा बना जाएंगा।
1. नौकरी में कामयाबी-उगते हुए सूर्य को ताबें के बर्तन में जल में गुड़ और सिंदूर मिलाकर अर्पित करें। यह उपाय आपकी नौकरी में कामयाबी के लिए शुभ रहेगा।
2. आर्थिक तंगी को दूर करने के उपाय-चांदी
का लोटा लें और उसमें कच्चा दूध भरें, इसके बाद दूध में शकर, दही, घी, शहद
मिलाएं। ये पंचामृत शिवलिंग पर चढ़ाएं। मंत्र ऊँ रुद्राय नम: का जाप 108
बार करें।
3. तांबे के लोटे में पानीघर में सुख समृद्धि को बढऩे
के लिए जान लीजिये पहला उपाय- तांबे के लोटे में पानी भरे और उसमें थोड़ा
सा केसर भी डाल लें। इसके बाद ये पानी शिवलिंग पर चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय ऊँ
महादेवाय नम: मंत्र का जाप 108 बार करें।
4. वैवाहिक जीवन में परेशानी-अगर
आप वैवाहिक जीवन की परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो करे ये उपाय।
शिवलिंग पर इत्र चढ़ाएं और माता पार्वती के इन पांच नामों का उच्चारण करें।
महेश्वारी - भगवान शिव की शक्ति
शाम्भवी - शंभू की पत्नी.
सत्यानादास वरुपिनी - शाश्वत आनंद
सर्ववाहना - सभी वाहनों की सवारी
आद्य - इस नाम का मतलब प्रारंभिक वास्तविकता है।
5. गरीब को दे दानकिसी गरीब व्यक्ति को सवा पांच किलो गेहूं दान करें। पूरे साल आपके ऊपर माँ अन्नपूर्णा की कृपा रहेगी।
5. बैल को हरी घास खिलाएंशिवजी के वाहन नंदी यानी किसी बैल को हरी घास खिलाएं। किसी गाय की भी घास या रोटी खिला सकते हैं।
क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन