जानें क्यों लगाते हैं काले घोडे की नाल घर और दुकानों पर
Astrology Articles I Posted on 13-10-2017 ,10:22:28 I by: Amrit Varsha
वास्तु के अनुसार घर में घोड़े की नाल टांगना शुभ होता है। प्राचीन काल से ही काले घोड़े के पैरों में लगी नाल का उपयोग कई प्रकार के उपायों में किया जाता रहा है। काले घोड़े की नाल से उपाय किए जा सकते हैं, जिनसे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है। इसके अलावा भी ढेरों फायदे हैं नाल के, आइए जानें जरा-
नाल को हमेशा इंग्लिश वर्णमाला के अक्षर यू के आकार में लगाना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार, काले घोड़े के पैरों पर शनि का विशेष प्रभाव माना गया है। घर के मुख्यद्वार पर काले घोड़े की नाल लगाने से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती और बरकत बनी रहती है।
घोड़े की नाल किसी भी व्यक्ति की किस्मत चमकाने में सक्षम है। घोड़े के पैरों में लगने वाली नाल लोहे की बनी होती है। लोहा शनि की धातु है और काला रंग शनि का प्रिय रंग है।
जानकारों के अनुसार, काले घोड़े की नाल को अगर काले कपड़े में लपेटकर अनाज में रख दिया जाए तो कभी अनाज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता।
काले घोड़े की नाल को किसी काले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख देने से तिजोरी के धन में केवल वृद्धि होती है। कहा जाता है ऐसा करने से घर में रहने वाले लोगों पर शनि देव की कृपा होती है. साथ ही यह जादू-टोने से भी रक्षा करती है।
दुकान के बाहर काले घोड़े की नाल को टांगने से दुकान में बिक्री बढ़ती है और शत्रुओं से प्रतिस्पर्धा में भी जीत हासिल होती है। काले घोड़े की नाल को घर के बाहर टांगने से पारिवारिक क्लेश समाप्त होते हैं और घर में आर्थिक उन्नति भी होती है।
यदि किसी को सौभाग्यवश दौड़ते हुए घोड़े के पैर के छिटक कर निकल पड़ी नाल मिल जाए और वह उसका सही उपयोग करे, तो उसे भाग्यशाली माना जाता है। अगर साइंटिफिक नजरिये से देखा जाये तो घुड़ नाल की अंगूठी धारण करने से शरीर में खून की मात्रा बढ़ती है और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है साथ ही ये आपके शरीर में आयरन की अवशोषण को भी बेहतर बनाती है।
यदि आपके घर में या दूकान में तिजोरी है और आपको चोरी का डर लगा रहता है तो आपको बस इस नाल को अपनी तिजोरी में रख देना है इससे आपके धन की सुरक्षा होगी और किसी भी प्रकार की आर्थिक हानि होने के डर से मुक्ति मिलेगी।
कई नवयुवक और नवयुवतियों को नौकरी, शादी और प्रतियोगी परीक्षा में दिक्कतें आती रहती हैं । इन दोनों ही स्थितियों में काले घोड़े की नाल से बानी अंगूठी धारण करने से काफी लाभ मिलता है। ऐसा माना जाता है की ये अंगूठी बैड लक ख़तम कर देती है।
घोड़े की नाल को अच्छी किस्मत का प्रतीक माना जाता है और लोग कहते हैं की इसे धारण करने से बुरे दिन जाते हैं और अच्छा समय शुरू हो जाता है।
जानकारों का मानना है की जिस घर पर घुड़ नाल लगा होता है उस घर पर ये एक सुरक्षा कवच की तरह कार्य करता है और आपके घर और परिवार को बुरी नजर, बुरी किस्मत, गृह क्लेश, दूसरों द्वारा किये गए टोने टोटके और काले जादू, बीमारी, चोरी, तथा दुसरे आर्थिक नुकसानों से बचाता है।
नाल ग्रह दोष , तांत्रिक शक्तियों , दूसरों द्वारा घृणा , शत्रु भावना को भी ख़तम करने में सक्षम होती है। साथ ही आपके परिवार में सुख शांति का संचार करती है ।
ये स्टूडेंट्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का सेल्फ कॉन्फिडेंस और मेन्टल लेवल अच्छा भी मदद करती है।
कई बार आप मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों के कारण अपने जीवन में असफल हो जाते हैं अतः जिन लोगो के जीवन में कोई समस्या है वो लोग घुड़ नाल की बानी रिंग धारण करके अपनी समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
इसे धारण करने वाला मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने लगता है तथा तमाम प्रकार कष्ठ दूर होने लगते हैं। स्टूडेंट्स को सफलता मिलती है और कारोबारी को अच्छा कारोबार। साथ ही उसके जीवन में शांति का संचार होता है।
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय 2017 और आपका भविष्य ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय