दुकान, व्यवसाय और रोजगार में जबरदस्त बढोतरी के लिए लगाएं नज़र बट्टू

यदि आप चाहते हैं कि आपकी दुकान, व्यववसाय और प्रतिष्ठान को किसी की बुरी नज़र ना लगे तो यहां नज़र बट्टू का इस्तेमाल जरूर करें। तंत्र शास्त्र के अंतर्गत ऐसी कई वस्तुएं हैं जिनका उपयोग करने बुरी नजर नहीं लगती। साथ ही इनके प्रभाव से बुरी शक्तियां भी निष्क्रिय हो जाती हैं-


आपको जानकर हैरत होगी कि शनिवार के दिन नींबू और मिर्च से बनी माला का प्रयोग ही नज़र बट्टू कहलाता है। इसे बनाने के लिए मोटे व काले रंग के धागे में एक ताज़ा नीबू और पांच या सात की संख्या में ताज़ा मिर्चों को पिरोकर दुकान, व्यवसाय स्थल और कार्यालयों के मुख्य या प्रवेश द्वार पर लटका दिया जाता है। इस प्रकार बनाया गया नज़र बट्टू एक हफ्ते तक लगा रहता है और दोबारा शनिवार के दिन ही बदला जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस प्रयोग से व्यापार या दुकानदारी को किसी की बुरी नज़र अथवा हाय नहीं लगती है तथा उस स्थान पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी नहीं होता है।
देखा जाए तो नजर बट्टू काले रंग का कंचे का आकार का दक्षिण भारतीय क्षेत्र में पैदा होने वाला एक वनस्पति फल है। जिसे पुराने समय मे दादी, नानी बच्चो को पहनाती थी, परंतु आजकल इसका मिलना दुर्लभ है। नजर बट्टू पहनने, बांधने या पास रखने से बुरी शक्तियां भी निष्क्रिय हो जाती हैं। नजर बट्टू को बजर बट्टू भी कहते हैं। यह बुरी नजर प्रभाव को खत्म कर देता है। इसे गले मे, हाथ में, कमर में पहना जा सकता है, वाहन, मकान, दुकान पर लगाने से भी नजर नहीं लगती है।
नजर बट्टू के कुछ अन्य प्रयोग
यदि आपके घर पर किसी की बुरी नजर है तो नजर बट्टू को लाल धागे में बांधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर टांग दें इससे किसी भी प्रकार की नजर नहीं लगेगी। मकान बनाते समय दक्षिण दिशा वाले कोने में यदि नींव में इसे डाल दें तो उस घर पर कोई तंत्र क्रिया असर नहीं करेगी। कार या अपने वाहन के आगे बांधने से हर तरह के एक्सीडेंट से बचाव किया जा सकता हैं।
दुकान या किसी व्यक्ति को नजर लग जाने पर उस व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतार कर किसी बहती नदी में नजर बट्टू को फेंक दें। बजर बटटू को नजर उतारने के लिए इसलिए उपयोग किया जाता है क्योंकि बुरी नजर का प्रभाव इस पर पडऩे पर इसमें दरार पड़ जाती हैं और ये सारे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म हो जाते हैं। जब भी बजर बट्टू जो आपने घर में या कहीं भी बांधा है तो उसके स्थान पर नया बजरबट्टू बांध दें।

क्या आपका पर्स वास्तु के अनुसार है फिट?
सोमवार के इन उपायों से मिलेगा कुबेर का धन
इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी

कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team