कडी मेहनत के बाद भी रहती है पैसे की तंगी तो करें ये ज्योतिष उपाय

कई बार ऐसा होता है कि इंसान कडी मेहनत करने के बाद भी अपनी जिंदगी में पैसे की तंगी से जूझता ही रहता है और धनवान नहीं बन पाता है। लेकिन ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें करने से अपार धन संपदा हासिल कर धनवान बनने का सपना पूरा किया जा सकता है। आखिर किस तरह यह सब किया जा सकता है, आइए जानते है।


ज्योतिष के अनुसार, हर व्यक्ति की जन्मपत्री में दूसरा भाव धन का होता है और अगर यह भाव किसी पाप ग्रह से पीडित हो या कोई अशुभ ग्रह इस भाव में बैठता हो तो धन की समस्या बनी रहती है।

जन्मपत्री का ग्यारहवा भाव लाभ का होता है और इस भाव के भी पीडित होने या किसी अशुभ ग्रह के इस भाव में आकर बैठने या देखने से भी पैसा बडी मुश्किल से आता है और कभी जुड नहीं पाता है। इसलिए इन भावों की समस्या को दूर कर धन योग बनाने के लिए अनुभवी ज्योतिषी की सलाह के बाद धन के कारक उचित रत्न को शुभ दिन, मुहूर्त में धारण कर लेना चाहिए।

धन की प्राप्ति के लिए व्यक्ति को शिव जी की अराधना करनी चाहिए जिससे धन आगमन के स्त्रोत बनने लगेंगे।
इसके अलावा इंसान को सुबह स्नान आदि से शुद्व होकर कनकधारा स्त्रोत व श्री सूक्त का भी पाठ करना चाहिए।
इस तरह नियमित पाठ करने से कुछ महीनों में बडे धन प्राप्ति के योग बनने लगेंगे और धनवान बनने का सपना भी पूरा होता दिखाई देगा। ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा की अराधना से भी धन का संकट नहीं आता है और धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय
रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्‍कार

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team