विवाद के कारण टीम से बाहर स्टोक्स 14 अक्टूबर को करेंगे शादी
Politics I Posted on 12-10-2017 ,16:08:00 I by: vijay
नई दिल्ली। इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन
स्टोक्स मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक माने
जाते हैं। बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टोक्स
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में खुद को साबित कर चुके
हैं।
हालांकि स्टोक्स मैदान के बाहर अपने बुरे बर्ताव के कारण कई
बार विवादों में फंस चुके हैं। स्टोक्स पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ
वनडे सीरीज का तीसरा मैच खत्म होने के बाद साथी एलेक्स हेल्स के साथ देर
रात पब में पहुंचे। वहां किसी बात पर स्टोक्स कुछ लोगों से मारपीट कर बैठे।
ब्रिस्टल पुलिस ने स्टोक्स को एक दिन के लिए जेल में बंद कर दिया।
इसी
कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स को इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
होने वाली महत्वपूर्ण एशेज सीरीज के लिए बैन कर दिया। बहरहाल स्टोक्स
शनिवार (14 अक्टूबर) को अपनी लिव इन पार्टनर मंगेतर क्लेयर रेटक्लिफ के साथ
विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं।
26 वर्षीय स्टोक्स सात साल से रेटक्लिफ के साथ रह रहे हैं। शादी समरसेट में
होगी। रिसेप्शन 16वीं शताब्दी के रूकजरी मनोह के चार सितारा होटल और उसके
पास एलिंगवर्थ में होगा। रेटक्लिफ ने पने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर
पोस्ट कर शादी की सूचना दी।
उल्लेखनीय है कि स्टोक्स के 39 टेस्ट में 2429
रन व 95 विकेट, 62 वनडे में 1650 रन व 53 विकेट और 21 टी20 मुकाबलों में
192 रन व 10 विकेट हैं। स्टोक्स ने 2011 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला
था। वे आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम के सदस्य थे।
ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी
क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके