कालसर्प योग के दोष निवारण के लिए करें काले उडद का दान
Astrology Articles I Posted on 19-11-2017 ,13:12:18 I by: vijay
किसी भी अशुभ तिथि पर सुबह जल्दी उठें और स्नान आदि के बाद शिव मंदिर में शिवलिंग पर तांबे का नाग चढ़ाएं।
बाजार
में किसी भी सोने-चांदी के व्यापारी से चांदी का नाग-नागिन का जोड़ा
खरीदें और उस जोड़े को नदी में बहा दें। साथ ही, इष्टदेव से कालसर्प दोष का
अशुभ असर दूर करने की प्रार्थना करें।
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
हर रोज शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। जल चढ़ाते
समय ऊॅं नम: शिवाय मंत्र का जप करें। जप की संख्या कम से कम 108 होगी तो
श्रेष्ठ रहेगा।
किसी गरीब व्यक्ति को कला कंबल, काली उड़द का दान करें।
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो
गरीब व्यक्ति का अनादर न करें और जरूरतमंद की मदद जरूर करें।
हर शनिवार काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। यदि काला कुत्ता न मिले तो किसी दूसरे कुत्ते को भी रोटी खिला सकते हैं।
काले पत्थर की नाग देवता की एक प्रतिमा बनवा कर उसकी किसी मन्दिर में प्रतिष्ठा करवा दें।
तांबे के धातु की एक सर्पमूर्ति बनवाकर अपने घर के पूजास्थल में स्थापित
करें और एक वर्ष तक नित्य उसका पूजन करने के बाद उसे किसी नदी/तालाब इत्यादि
में प्रवाहित कर दें।
श्रावण कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि अर्थात
नागपंचमी को उपवास रखें और उस दिन सर्पाकार सब्जियां खुद न खाकर, न अपने
हाथों काटकर बल्कि उनका किसी भिक्षुक को दान करें।
प्रत्येक मास के
ज्येष्ठ सोमवार( सक्रान्ति के बाद आने वाला प्रथम सोमवार) के दिन शिवलिंग
पर चाँदी के सर्पों की एक जोडी चढाते रहें।
इन उपायों को समय-समय पर करते रहने से आप इस योग के दुष्प्रभावों से निजात पा सकते हैं।
नौकरी में हर प्रकार की बाधा इन उपायों से होगी दूर
सास-बहू की तकरार को बदलें मस्ती और खुशी में ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष