पैसों की तंगी दूर करने के लिये शुक्रवार को करें ये चमत्कारी उपाय
Astrology Articles I Posted on 20-03-2020 ,12:13:31 I by: vijay

अगर कड़ी मेहनत के बाद भी आपकी पैसों की कमी दूर नहीं हो रही है या आप और
अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो कुछ तांत्रिक उपायों के माध्यम आप पैसों की
तंगी दूर कर सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार आर्थिक स्थिति को मजबूत और
धन-संपत्ति बढ़ाने के लिए कुछ बातें बताई गई हैं।
कहा जाता है कि
तंत्र शास्त्र के टोटके बहुत जल्द प्रभाव दिखाना शुरू करते हैं। तांत्रिक
उपाय को टोटका भी कहा जाता है। इस प्रकार के उपाय करते वक्त पूर्ण सावधानी
के साथ-साथ गोपनीयता रखना भी बहुत आवश्यक है। जो भी व्यक्ति ये उपाय करता
है उसे किसी और व्यक्ति से इसकी चर्चा नहीं करनी चाहिए। अन्यथा ये उपाय
निष्फल हो जाते हैं।
शुक्रवार को करें ये चमत्कारी उपायधनवान बनने वाले
व्यक्ति की इच्छा रखने वाले व्यक्ति शुक्रवार को यह तांत्रिक उपाय करें। उपाय
के मुताबिक शुक्रवार के दिन सात साबूत कौडियां लें। कौडियां बाजार में पूजन
सामग्री की दुकानों पर आसानी से मिल जाती है। इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे
खड़े मूंग लें। दोनों को एक हरे कपड़े में बांध लें और किसी मंदिर की
सीढियों पर चुपचाप रख आएं। ध्यान रखें इस बात को किसी को बताए नहीं, अन्यथा
उपाय निष्फल हो जाएगा।
सुबह रोजाना करें ये उपाय तंत्र
शास्त्र के मुताबिक अगर संभव हो तो हमेशा चांदी के बर्तन में पानी पीएं।
चांदी बर्तन ना हो तो गिलास में पानी भरें और उसमें चांदी की अंगूठी डालकर
पानी पीएं। यह प्राचीन, सरल और बहुत चमत्कारी तांत्रिक उपाय है। इससे
निश्चित की धन संबंधी मामलों में राहत मिलती है। यहां बताए गए सभी उपाय
तंत्र शास्त्र के अनुसार दिए गए हैं। ऐसे उपाय चुपचाप बिना किसी को बताए
किए जाए तो अधिक प्रभावी सिद्ध होते हैं। अत: इस बात का विशेष ध्यान रखना
चाहिए।
2017 और आपका भविष्य शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय 3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स