हर
मंगलवार व शनिवार को करें ये टोटका, खुल जायेंगे बंद किस्मत के ताले
Astrology Articles I Posted on 21-04-2020 ,12:52:42 I by: vijay

यदि आप पैसे की तंगी को लेकर बहुत परेशान रहते है तो अब आपको परेशान हाेने
जरुरत नहीं है बस श्रद्धा और विश्वास के साथ नीचे दिए गए चमत्कारी उपाय को
हर मंगलवार को करें निश्चित ही आपकी सभी बाधाएं धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी।
हर
मंगलवार व शनिवार को सुबह उठे उसके बाद नित्यक्रम के बाद स्नानादि कर लें
तत्पश्चात किसी पीपल के पेड़ से 11 पत्ते तोड़ लें। पत्ते तोड़ते समय यह ध्यान
रहे कि पत्ते कहीं से टूटे या फटे नहीं होने चाहिए क्योंकि फटे पत्ते
खंडित माने जाते हैं। अब इन पत्तों को साफ पानी से धोलें उसके बाद इन
पत्तों पर कुमकुम या चन्दन से श्रीराम का नाम लिखें।
उसके बाद इन पत्तों की एक माला बनाएं। अब इस माला को पास के किसी हनुमान
मंदिर में जाकर उनको पहना दें। ध्यान रहे ऐसा करने के बाद कोई भी अधार्मिक
काम न करें वर्ना यह टोटका निष्फल भी जा सकता है।
ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय