हनुमान मंदिर में करें ये टोटके, होगी हर मनोकामना पूरी
Astrology Articles I Posted on 26-11-2019 ,17:10:01 I by: vijay
मंगलवार 26 नवंबर को मार्गशीर्ष यानी अगहन मास की अमावस्या तिथि है।
मंगलवार के दिन तारीख पड़ने वाली अमावस्या को मंगलवारी अमावस्या कहा जाता
है। इस दिन कुछ खास उपाय किए जाए तो उपायकर्ता की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती
है। इस दिन हनुमान मंदिर में जाकर कर यह उपाय करें।
बजरंग बली
की कृपा से सभी काम सिद्ध होने लगेंगे। इम उपायों को करते समय कोई भी
व्यक्ति आपको रोके-टोके नहीं। यदि आप चाहे तो एक सहयोगी व्यक्ति अपने साथ
रखें, जो आपके उपाय में कोई परेशानी नहीं अआ सकें।
मंगलवारी अमावस्या की रात्रि जरूर करें ये चमत्कारी उपाय(1)
मंगलवारी अमावस्या के दिन हनुमानजी की पूजा विधि-विधान से करें। पूजा में
हनुमानजी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
यदि संभव हो तो सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं।
(2)
मंगलवारी अमावस्या की शाम 6 बजे से 7 बजें के मध्य हनुमान मंदिर में पांच
बत्ती वाला दीपक जलाकर पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद किसी
भी पीपल पेड़ के नीचे काले तिल रखकर एक दीपक यहां भी जलावें और 11 परिक्रमा
लगावें। इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में मनोकामनाएं पूरी हो जायेगी।
(3)
मंगलवार और अमावस्या के योग में हनुमानजी की पूजा विधि-विधान से करें।
पूजा में हनुमानजी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं। हनुमान चालीसा का
पाठ करें। अगर संभव हो तो सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं।
(4)
मंगलावारी अमावस्या के दिन सूर्यास्त के समय किसी अति प्राचीन हनुमान मंदिर
में जाकर हनुमान बाहुक एवं हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करने से 7 दिनों
में ही हनुमान मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
(5) मंगलावारी
अमावस्या की रात कामना पूर्ति एवं अथाह धन प्राप्ति के लिए किसी चौराहे पर
रात में उड़द का आटा, लाल दाल, एक बड़ा सा हरा पत्ता हल्दी मिली आटे से बना
5 बत्ती वाला दीपक लेकर जाए।
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्दी शादी