इन चीजों को करने से नहीं रहेगी कभी पैसों की कमी

कई बार ऐसा देखने में आया है कि न चाहते हुए भी कुछ लोग पैसों की कमी की मार झेलते रहते हैं और उसके पीछे का कारण नहीं समझ पाते हैं। वास्तु और ज्योतिष के अनुसार घर में कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन पर यदि अंकुश लगवाया जाए तो जातक को कभी पैसों की कमी नहीं आती। पेश हैं कुछ ऐसे ही उदाहरण -

अगर आपके घर के किसी भी नल्के या फिर टंकी में से पानी टपकता है तो इसका मतलब है कि आपके घर से धन का ज्याटदा पैसा व्यय हो रहा है। इन्हें हमेशा बंद रखें और टंकियों में से पानी का टपकना ठीक करवाएं। धर्म शास्त्रो में जल को देव कहा गया है, जब कोई बिना कारण जल का अपव्यय करता है तो उसके घर धन नही रुक पाता। 
अगर आपके घर में लगे पौधों पर सूखी पत्तियां नजर आने लगी है तो उनकी कटाई करने में समय ना लगाएं। घर में लगे पौधों को हमेशा हरा-भरा रखें। घर में पेड़ों पर सुखी पत्ती रहने से बुध ग्रह खराब होता है और कर्ज की स्थिति बनती है। 
घर की सजावट के लिए कभी सूखे फूलों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अगर आपको फूल पसंद हैं तो हमेशा प्राकृतिक खुशबूदार फूलों को ही घर में रखें।
जब पूजा की माला सुख जाए तो उसे घर से बाहर कर देना चाहिये। अगर बिजली का कोई सामान कार्यरत नहीं है या खराब है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवाएं या घर से बाहर कर दें। 
घर में अक्सर बिजली के पुराने तार या सामान बेवजह बरसो से पढ़े रहते है, जिससे राहू ग्रह प्रबल हो जाता है और घर की नकारात्मकता बढ़ जाती है । 
जिस घर में बिल्ली का प्रवेश अक्सर होने लगता है या जिस घर पर आकर बिल्ली रोती है या उनमे झगड़ा होता है, उस घर मै परेशानी के साथ धन का आवागमन रुक जाता है।  
अकसर घरों में छत का उपयोग बेकार पड़े सामान को रखने के लिए किया जाता है। लेकिन ऐसा करना धन के आगमन के लिए बाधक साबित होता है। छत हमेशा साफ रखने का प्रयत्न करना चाहिए। 
कई लोग घर पर ईशान कोण में अटाला रखते है जो धन के आवागमन को रोक देता है ।
घर के बच्चे कई बार घर की दीवारो पर पेन या पेंसिल से कुछ निशान बना देते है अगर आपके घर की दीवारों पर निशान पड़ गए हैं, उनकी पपड़ी उतरने लगी है तो जल्द से जल्द उसे ठीक करवाएं। यह दुर्भाग्य और निर्धनता को आकर्षित करते हैं। 
घर में मकड़ी का जाल बुनना दुर्भाग्य की निशानी है। इसे जल्द से जल्द हटवाएं और आगे से ऐसा ना हो इसके लिए घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कई घरो मै मकड़ी घर के मन्दिर और भगवान की फोटो और मूर्ति पर भी अपना जाला बना लेती है, जो सबसे ज्यादा खराब होता है। 
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कबूतर का घोंसला अस्थिरता के हालात पैदा करता है और साथ ही निर्धनता को भी आमंत्रण देता है। अगर आपके घर में ऐसा कुछ है तो जल्द से जल्द इसे हटाने का प्रयास करें।  ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न
रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्‍कार

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team