जब बनते काम अटकने लगें तो करें ये उपाय
Astrology Articles I Posted on 24-09-2017 ,14:05:32 I by: vijay
जीवन में कई बार ऐसे योग बनते हैं कि हर बनता काम अटकने लगता है। पीडा,
परेशानी हावी होने लगती है। ऐसे में कुछ खास उपायों से लाभ मिलने लगेगा।
जातक पीले सूत के धागे में सफ़ेद चन्दन के एक टुकड़े को बांधकर किसी केले के पेड पर लटका आए तो शीघ्र ही इसका प्रभाव देखने को मिल जाएगा।
शनिवार के दिन पीपल का एक अखंडित पत्ता तोड़ लें। उसे
गंगाजल से धोकर उसके ऊपर हल्दी तथा दही के घोल से अपने दाएं हाथ की अनामिका
उंगली से एक वर्ग के भीतर “ ह्री ” लिख दें। उसे धूप–दीप दिखाकर और पत्ता
मोड़कर अपने पर्स में रख लें। इसी प्रकार हर शनिवार को पर्स में पत्ता
बदलते रहें तथा पुराना पत्ता घर के बाहर किसी पवित्र स्थान पर डालते रहें।
कम से कम 11 शनिवार यह क्रिया करें।
घर में आर्थिक संपन्नता और धन का आगम के लिए सोमवार के दिन
श्मशान में स्थित महादेव मंदिर में जाकर दूध और शहद मिलाकर चढ़ाएं।
घर के मुख्य दरवाजे पर शनिवार के सरसों के तेल का दीपक जलाएँ और दीपक बुझ
जाने पर यदि तेल बचा हो, तो पीपल के पेड पर संध्या के समय चढ़ा दें । इस
प्रकार 7 शनिवार करने से धन का अभाव नहीं रहता।
काली बिल्ली की जेर को तिजोरी या गल्ले में रखकर धूप – दीप देते रहने
से जीवन में कभी भी रुपया – पैसा की कमी नहीं रहती।
कपूर एवं रोली को जलाकर उसकी राख बना लें। यह राख गल्ले में या पूजाघर में
रखी जाए तो इससे व्यापार भी बढेगा और रुके हुए काम भी फटाफट होने लगेंगे।
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवशबुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय 2017 और आपका भविष्य ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स