शुभ फल पाने के लिए करें काले तिल के उपाय
Astrology Articles I Posted on 03-10-2017 ,15:31:05 I by: vijay
ज्योतिष में काले तिलों को अचूक शास्त्र कहा गया है। कहते हैं कि इनका
उपयोग विधि सम्मित कर लिया जाए तो तुरंत शुभफल मिलने लगते हैं।
प्रतिदिन एक
लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें काले तिल डाल दें। अब इस जल को शिवलिंग
पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र जप करते हुए चढ़ाएं। जल पतली धार से चढ़ाएं और मंत्र
का जप करते रहें। जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र चढ़ाएं। मनचाही
इच्छाए पूरी होने की संभावना प्रबल हो जाती है।
कुंडली में शनि के दोष हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही हो तो
किसी पवित्र नदी में हर शनिवार काले तिल प्रवाहित करना चाहिए। इस उपाय से
शनि के दोषों की शांति होती है।
दूध में काले तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं। इससे बुरा समय दूर हो सकता है। यह उपाय हर शनिवार को करना चाहिए।
काले तिल का दान करें। इससे राहु-केतु और शनि के बुरे
प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढय्या, पितृ दोष आदि
में भी यह उपाय किया जा सकता है।
अशुभ ग्रहों को शुभ बनाना एक चुटकी का काम
राहू ग्रह के राज जान लोगे तो हो जाएंगे वारे-न्यारे कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017 सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब