शेयर बाजार में कमाई करने के लिए इन ग्रहों को साधें, करें ये खास उपाय
Astrology Articles I Posted on 22-05-2017 ,12:37:11 I by: Amrit Varsha
शेयर मार्किट का क्षेत्र किसी व्यक्ति के लिए लाभदायक होगा या नहीं यह पूरी
तरह उसकी कुंडली में बनी ग्रहस्थिति पर निर्भर करता है, तो आइए जानते हैं
हमारी कुंडली में कौनसे ग्रहयोग शेयर मार्किट से लाभ कराने में अपनी भूमिका
निभाते हैं।
कई लोग शेयर में अपना धन इन्वेस्ट करके बड़ा लाभ कमाते हैं तो कइयों को भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। ज्योतिषीय दृष्टि में प्रत्येक व्यक्ति की जन्मकुंडली में ग्रह स्थिति भिन्न-भिन्न होती है इसलिए जिस कार्य में एक व्यक्ति उन्नति कर रहा है दूसरा भी उसमे सफल हो ऐसा आवश्यक नहीं है।
इसी प्रकार शेयर मार्किट का क्षेत्र किसी व्यक्ति के लिए लाभदायक होगा या नहीं यह पूरी तरह उसकी कुंडली में बनी ग्रहस्थिति पर निर्भर करता है, तो आइए जानते हैं हमारी कुंडली में कौनसे ग्रहयोग शेयर मार्किट से लाभ कराने में अपनी भूमिका निभाते हैं।
ज्योतिष में शेयर मार्किट के लिए सीधे सीधे किसी एक ग्रह की भूमिका न होकर कुंडली के “पंचम भाव” को सर्वाधिक महत्व दिया गया है, जन्मकुंडली के पंचम भाव को शेयर, लॉट्री या स्पेकुलेशन आदि का कारक भाव माना गया है इसलिए शेयर मार्किट से जुड़ने या लाभ प्राप्त करने में सबसे पहले तो कुंडली के पंचम भाव और पंचमेश का शुभ स्थिति में होना आवश्यक है।
इसके बाद लाभ स्थान अर्थात कुंडली के ग्यारहवे भाव की भी यहाँ महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि किसी भी प्रकार से इन्वेस्ट किये गए धन से आपको लाभ प्राप्त हो पायेगा या नहीं या किस स्तर का लाभ जीवन में होगा यह लाभ स्थान और लाभेश की स्थिति पर निर्भर करता है, शुक्र धन और विलासिता का कारक होने से यहाँ अपनी सहायक भूमिका निभाता है।
इसी प्रकार राहु को आकस्मिक कार्य या झटके के कार्यों का कारक होने से राहु की भी यहाँ सहायक भूमिका होती है, अतः निष्कर्षतः कुंडली में पंचम भाव और पंचमेश बली स्थिति में होने पर शेयर–मार्केट से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं इसके अलावा लाभ स्थान, लाभेश और शुक्र जितनी अच्छी और मजबूत स्थिति में होंगे उतना ही अच्छी मात्रा में व्यक्ति को लाभ होता है।
सफलता के कुछ विशेष ग्रहयोग –
यदि कुंडली में पंचमेश पंचम भाव में ही स्थित हो तो शेयर मार्किट से जुड़कर लाभ प्राप्त होता है।
यदि पंचमेश (पंचम भाव का स्वामी) स्व या उच्च राशि में होकर शुभ स्थान में हो तो शेयर मार्किट में लाभ प्राप्त होता है।
यदि बली पंचमेश की पंचम भाव पर दृष्टि हो तो यह भी शेयरमार्केट में सफलता दिलाता है।
पंचमेश का दशम या एकादश भाव में होना भी शेयर मार्किट से जुड़कर लाभ कराता है।
यदि पंचमेश दशम भाव में और दशमेश पंचम भाव में हो तो शेयर मार्किट से जुड़कर व्यक्ति लाभ प्राप्त करता है।
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके