हर काम में सफलता पाने के लिए करें ये पांच काम

जीवन में कई बार ऐसे कुयोग बनने लगते हैं कि कोई भी काम चाहकर भी पूरे नहीं हो पाते। सभी कामों में पूर्णता और सफलता पाने के लिए घर से निकलने से पहले अगर ये पांच काम कर लिए जाएं तो सफलता आपके कदम चूम सकती है।


घर
से शुभ कार्य के लिए बाहर निकल रहे हों तो थोडा गुड खाकर पानी पीना शुभ होता है। इससे कार्य में बाधा नहीं आती और जिस कार्य के लिए बाहर जा रहे है वह पूरा हो जाता है।

शुभ कार्य के लिए घर से बाहर निकलते वक़्त 2 मिनट का समय निकाल कर घर के मंदिर या भगवान् की मूर्ति के सामने माथा जरुर टेके। इससे कार्य में बाधाएं नहीं आती और कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण होता है।

शुभ कार्य के लिए घर से निकलने से पहले एक बर्तन में पक्षियों के लिए दाना पानी निकाल कर रख दे या किसी गाय या कुत्ता जो भी जीव दिखे उसको रोटी खिलाकर बाहर निकलने से कार्य पूर्ण होने के साथ सफलता भी मिलती है।

किसी भी शुभ काम को करने से पहले दही में शक्कर मिलकर खिलाकर बाहर भेजें। कहते हैं कि दही शक्कर शुभ कार्य में आने वाली बाधाओं से दूर करने के लिए खिलाया जाता है, जो बहुत लाभदायक होता है। इसलिए शुभ कार्य के लिए घर से बाहर निकलने से पहले दही शक्कर खिलाना चाहिए।

पानी से भरा मटका देखना भी हिन्दू धर्म में शुभ माना जाता है। इसलिए घर के बहार सुराही या मटके में पानी भरकर हमेशा रखना चाहिए और किसी भी शुभ कार्य में जाने से पहले उस पानी से भरे मटके को देखते हुए जाना चाहिए। इससे कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं आती।

हिन्दू धर्म में कुछ शब्दों को घर से निकलते वक़्त बोलने से शुभ मानते है, जैसे दही मच्छी, विजयभवः, श्री गणेशाय नम, सब शुभ हो, और मंगल यात्रा हो. इसलिए शुभ कार्य के लिए घर से बाहर निकलते वक़्त यह जरुर बोल कर भेजे।

शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय
3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team