शवयात्रा दिखते ही करें ये खास काम, हो जाएंगे वारे-न्यारे
Astrology Articles I Posted on 18-02-2017 ,19:27:36 I by: Amrit Varsha
जीवन का आखिरी पडाव मृत्यु है। बहुत कम लोग जानते हैं कि मृत्यु के बाद
निकाली जा रही शवयात्रा को देखकर कुछ खास काम करें तो मृतात्मा आपको
आशीर्वाद देकर जाती है, जिससे आपके रूके हुए काम तुरंत होने लगते हैं।
जब भी कोई शवयात्रा निकल रही हो तो मार्ग में आने वाले व्यक्ति उसे देखकर प्रणाम करें और शिव-शिव का उच्चारण करें। शास्त्रों के अनुसार मान्यता यह है कि जिस मृतात्मा ने शरीर छोड़ा है, वह अपने साथ उस प्रणाम करने वाले व्यक्ति के सभी कष्टों, दुखों और अशुभ लक्षणों को ले जाती है।
मृत व्यक्ति को ‘शिव’ यानि मुक्ति मिले। ये नियम ऐसे हैं जिन्हें अपनाने से व्यक्ति को लाभ की प्राप्ति तो होती ही है और भटक रही आत्मा को शांति भी मिलती है।
मनुस्मृति के अनुसार किसी भी व्यक्ति के शव को ले जाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि मार्ग में गांव जरूर पड़े।
पुराणों के अनुसार जो व्यक्ति ब्राह्मण की अर्थी उठाता है, उसे अपने हर कदम पर एक यज्ञ के बराबर पुण्य प्राप्त होता है। मात्र पानी में डुबकी लगाने से ही उसका शरीर पवित्र माना जाता है।
हिन्दू शास्त्रों के अनुसार यदि कोई ब्राह्मण किसी अन्य ब्राह्मण के शव को अपने स्वार्थ या पैसों के लिए उठाता है, तो 10 दिनों तक वह अशुद्ध रहता है।
शव यात्रा को देखकर वहां से गुजरने वाले लोग थोड़ी देर ठहर जाते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते है।
शवयात्रा को देखने के बाद हमें मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। इससे मृत आत्मा को शांति मिलती है।
धार्मिक दृष्टिकोण के अलावा ज्योतिष की भाषा में भी शवयात्रा देखना शुभ बताया गया है। मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति शव यात्रा को देखता है, तो उसके रुके काम पूरे होने की संभावनाएं बन जाती है। उसके जीवन से दुख भी दूर होते हैं और उसकी मनोकामना पूर्ण होती है।
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा