घर की सफाई रात को करने से लगता है ...
Vastu Articles I Posted on 18-05-2019 ,11:50:42 I by: vijay
हर व्यक्ति के जीवन में शांति और सम्पन्नता का होना जरूरी है और
सम्पन्नता के लिए लक्ष्मी का प्रसन्न होना बेहद आवश्यतक है। वास्तु शास्त्र
के अनुसार कुछ खास बातें नहीं की जाएं तो लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद
हमेशा बना रहता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के
दरवाजों को कभी भी ना खटखटाएं। घर के गेट पर बैल लगाएं या आवाज देकर मालिक
को बुलाएं। गेटों को खटखटाने और बजाने से वास्तु दोष बढता है। ऐसे में
लक्ष्मी वहां ज्यादा दिनों तक टिकती नहीं है।
वास्तु के अनुसार सर्वप्रिय देव श्रीगणेश की मालिक द्वारा
आराधना जरूरी होती है। यदि घर का मालिक सुबह उठकर श्रीगणेशजी का ध्यान कर
पूजा-अर्चना करता है तो घर के वास्तु दोष तुरंत दूर होते हैं।
वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को कभी भी दक्षिण में न लगाएं, इससे
जीवन में अशुभता आने लगती है। तुलसी जी के पौधे को पूर्व या उत्तर में
लगाना उचित रहता है।
गंदे कपडे पहनने से भी वास्तु दोषों में बढोतरी होती है। कोशिश करें कि दो दिन के अलावा तीसरे दिन भी पुराने कपडे नहीं पहनें।
घर की सफाई रात को करना भी वास्तु के अनुसार ठीक नहीं है। कहते हैं कि
शाम को जो धूल एकत्रित होती है, वही लक्ष्मी जी की कृपा होती है।
केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न