गणेश जी की पूजा करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां

यह बात हम सभी जानते है कि बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन जातक गणेश जी के मंदिर जाकर उनकीी उपासना करते है। हिन्दू धर्म में गणेश की पूजा बेहद शुभ मानी जाती है। कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश जी की पूजा करके ही की जाती है।


भगवान गणेश की पूजा करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें भगवान गणेश की पूजा के वक्त आपको ध्यान रखना आवश्यक है।

भगवान गणेश की पूजा करते वक्त ना करें ये गलतियां
(1) घर के मंदिर में एक ही भगवान गणेश की मूर्ति होनी चाहिए। अगर आप गणपति की नयी प्रतिमा लाएं भी तो पुरानी वाली प्रतिमा का विसर्जन जरूर कर दें।

(2) भगवान गणेश को मंदिर में रखते हुए इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उनका पीठ आपको कहीं से भी ना दिखे। क्योंकि गणेश जी की पीठ देखने से जातक के घर में गरीबी आती है।


(3) अक्सर भगवान गणेश जी की पूजा में लोग भोग के साथ तुलसी को चढ़ा देते हैं। लेकिन ध्यान दें गणपति की पूजा में कभी भी तुलसी का पत्ता या तुलसी के दल का प्रयोग नहीं करें। गणपति को हमेशा दूब चढ़ाया जाता है।

(4) गणेश जी की पूजा में विशेषत लाल रंग का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है। भूलकर भी गणेश जी पूजा के दौरान काले रंग का प्रयोग ना करें। ना काले कपड़े धारण करें।

(5) कोशिश करें कि गणेश जी प्रतिमा घर पर रखें जिसमें उनकी सूंढ बायीं ओर हो। ऐसी गणेश की प्रतिमा को शुभ माना जाता है। साथ ही मान्यता यह भी है कि ऐसे गणपति जल्दी प्रसन्न होकर फल प्रदान करते हैं।
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team