दीवाली पर ये गिफ्ट भूलकर भी ना दें, नहीं तो....

दीवाली का त्योहार शुभकामनाओं के साथ उपहार लेने और देने का भी है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि किसको क्या उपहार दिया जाना चाहिए। वास्तु और ज्योतिष में इस विषय पर काफी शोध हुए हैं। इनके अनुसार कुछ खास तरह से उपहारों से हमें पूरी तरह बचना चाहिए। वास्तु शास्त्र की राय में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें हमें कभी भी किसी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। इन्हें वर्जित उपहार कहा गया है, इन वस्तुओं को गिफ्ट करने वाले और गिफ्ट लेने वाले, दोनों के आपसी रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव होता है।


कहते हैं कि वास्तु शास्त्र नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है और इन दो अहम ऊर्जाओं का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव होता है। ऐसे में कभी भी देवी-देवता की मूर्तियां, तस्वीर या प्रतीकात्मक वस्तुओं को तोहफे में देना शुभ नहीं है। वास्तु विज्ञान के अनुसार भगवान की मूर्तियां या तस्वीर यदि घर में हों तो उन्हें स्थापित करने से लेकर उनकी देखभाल करने के सभी नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है। और यदि कोई व्यक्ति ऐसा ना करे तो इसका उस पर और उसके परिवार पर नकारात्मक प्रभाव होता है।

रुमाल ना दें कभी भूलकर भी
रुमाल देना या लेना या किसी का रुमाल इस्तेमाल करके अपने पास ही रख लेना, इन सभी परिस्थितियों का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। चीनी विद्या फेंग शुई के अनुसार यदि रुमाल गिफ्ट में दिया जाए तो देने वाले और लेने वाले दोनों पर इसका बुरा असर होता है।

कारोबार से जुड़ी कोई वस्तु ना दें
अक्सर लोग कारोबार से जुड़ी वस्तुएं दोस्तों के साथ या अपने क्लाइंट को गिफ्ट कर देते हैं, लेकिन वास्तु विज्ञान के अनुसार ऐसा करके आप अपने बिजनेस की समृद्धि किसी और को दे देते हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें। पैनी और नुकीली चीजें नुकीली चीजों को नकारात्मक प्रभाव वाला माना जाता है।

चाकू या कैंची जैसी नुकीली वस्तुएं
जब भी अग्नि तत्व (रसोई घर) से बाहर आती हैं तो ये उस विशेष स्थान पर अपना नकारात्मक प्रभाव बनाती हैं। और ऐसी चीज को गिफ्ट करना अशुभ माना गया है। चाकू, कैंची या अन्य किसी भी नुकीली वस्तु को गिफ्ट करने से दो लोगों के रिश्ते में तकरार बढ़ती है। इसलिए ऐसी वस्तुएं कभी किसी को गिफ्ट में ना दें।

शनिवार को ये उपहार कदापि नहीं दें
शनिवार को कुछ चीज़ें भेंट करने अथवा किसी को गिफ्ट करने से कुंडली में शनि का बल कमजोर पड़ जाता है । वास्तुअ के अनुसार शनिवार को चॉकलेट गिफ्ट करने पर व्यक्ति की मानसिक क्षमता में कमी आती है।
शनिवार के दिन मोती खरीदकर गिफ्ट करने पर शनिदेव यंत्रों से होने वाली दुर्घटना से भी बढ़त करते हैं। शनिवार के दिन चांदी लोहे अथवा स्टील से बनी कैंची खरीदकर गिफ्ट करने से शनिदेव रिश्तों में तनाव लाते हैं।
शनिवार के दिन चांदी के आभूषण खरीदकर गिफ्ट करने पर शनिदेव व्यक्ति के कर्ज में वृद्धि करते हैं। शनिवार को लाल रंग के कपड़े खरीद कर गिफ्ट करने पर व्यक्ति की सामाजिक छवि खराब होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार को परफ्यूम खरीद कर गिफ्ट करने पर व्यक्ति रोगकारी होता है।
शनिवार के दिन लाल स्याही वाला पेन खरीदकर गिफ्ट करने से शनिदेव अपयश का भागी बनाते है। शनिवार को नारंगी रंग की मिठाइयां जैसे इमरती या जलेबी गिफ्ट करने पर व्यक्ति के दुर्घटनाओं के योग बनते हैं।
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय
3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team