भूलकर भी शनिवार के दिन नहीं करें ये 5 काम, वरना हो जाएंगा कंगाल
Astrology Articles I Posted on 25-04-2019 ,18:58:41 I by: vijay

यह बात हम सभी जानते है कि शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित होता है और इस दिन खासतौर पर इनकी पूजा अर्जना की जाती है। शनिदेव को न्यायधीश कहा जाता है और कुछ बातों से जल्दी ही रुष्ट भी हो सकते हैं, शनिवार के दिन हमें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
(1) भूलकर भी शनिवार के दिन लोहे की बनी चीजें नही खरीदें, नहीं ही उन्हें किसी अन्य स्थान से घर पर लायें। फिर भी अगर आपने इसे खरीदा है तो इसे किसी शनि मंदिर में दान कर दें।
(2) शनिवार के दिन जूते चप्पल की भी खरीददारी नहीं करनी चाहिए। इससे अनिष्ट की संभावना बढ़ जाती है।
(3) शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुओं को भी नहीं खरीदें। यदि आपने ली है तो फिर उसे शनि मंदिर में दान करें।
(4) शनिवार के दिन नमक की खरीदारी भी महंगी पड़ सकती है, अत: इसे भी शनिवार के अलावा अन्य दिन खरीदें।
(5) शनिवार को भूलकर भी जूते चप्पल की भी खरीददारी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना जातक के लिए अशुभ माना जाता है।
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017