भूलकर भी शनिवार के दिन नहीं करें ये 5 काम, वरना हो जाएंगा कंगाल

यह बात हम सभी जानते है कि शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित होता है और इस दिन खासतौर पर इनकी पूजा अर्जना की जाती है। शनिदेव को न्यायधीश कहा जाता है और कुछ बातों से जल्दी ही रुष्ट भी हो सकते हैं, शनिवार के दिन हमें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।


(1) भूलकर भी शनिवार के दिन लोहे की बनी चीजें नही खरीदें, नहीं ही उन्हें किसी अन्य स्थान से घर पर लायें। फिर भी अगर आपने इसे खरीदा है तो इसे किसी शनि मंदिर में दान कर दें।

(2) शनिवार के दिन जूते चप्पल की भी खरीददारी नहीं करनी चाहिए। इससे अनिष्ट की संभावना बढ़ जाती है।

(3) शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुओं को भी नहीं खरीदें। यदि आपने ली है तो फिर उसे शनि मंदिर में दान करें।

(4) शनिवार के दिन नमक की खरीदारी भी महंगी पड़ सकती है, अत: इसे भी शनिवार के अलावा अन्य दिन खरीदें।

(5) शनिवार को भूलकर भी जूते चप्पल की भी खरीददारी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना जातक के लिए अशुभ माना जाता है।
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team